India vs Australia 4th Test: फॉलोऑन खेल रही ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 6 पर 0, खराब रोशनी के कारण फिर खेल रुका
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार का खेल तीसरे सत्र में खराब रोशनी के कारण रुक गया है.
India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार का खेल तीसरे सत्र में खराब रोशनी के कारण रुक गया है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर जारी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की ओर से मिले फॉलोऑन पर दूसरी पारी में चायकाल तक बिना कोई विकेट गंवाए छह रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) (4) और मार्कस हैरिस (Marcus Harris)(2) नाबाद हैं.
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्कस हैरिस ने उम्दा खेल दिखाते हुए शानदार (79) रन की पारी खेली थी. इसके अलावा, मार्नस लाबुसचाग्ने ने (38) और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने (37) रनों का योगदान दिया था.
यह भी पढ़ें- India vs Australia 4th Test: भारतीय टीम के लिए सिडनी टेस्ट जीतना हुआ मुश्किल, खराब रोशनी के कारण खेल रूका
भारत के लिए इस पारी में कुलदीप यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, वहीं रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए. इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह को एक सफलता हाथ लगी.
बता दें की भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी पहले पारी में 300 रन पर आल आउट हो गई थी. ज्ञात हो कि भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 की बढ़त बना रखी है.