India vs Australia 4th ODI 2019: हार के बावजूद टीम इंडिया ने तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड, पढ़ें एक नजर में

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली (Mohali) के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मैच में मेहमान टीम ने रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम को चार विकेट से हराते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है.

टीम इंडिया (Photo: IANS)

India vs Australia 4th ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली (Mohali) के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मैच में मेहमान टीम ने रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम को चार विकेट से हराते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है. जी हां भारतीय टीम द्वारा दिए गए 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) (117) रन के शानदार शतक के बदौलत 13 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. हैंड्सकॉम्ब के अलावा कंगारू टीम के लिए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने 91, एश्टोन टर्नर (Ashton Turner) ने नाबाद 84 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

भारतीय टीम के लिए चौथे वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सबसे सफल गेंदबाज रहे. जी हां बुमराह ने इस मैच में सर्वाधिक तीन विकेट लिए. बुमराह के अलावा भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए. इस दौरान मैच में कई सारे रिकार्ड्स भी बनें जो इस प्रकार है-

यह भी पढ़ें-India vs Australia 4th ODI 2019: जसप्रीत बुमराह ने मैदान में किया कुछ ऐसा की हैरान रह गए साथी खिलाड़ी, विराट कोहली ताली बजाने के लिए हुए मजबूर, देखें वीडियो

1- 359/6: वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत। साथ ही भारत के खिलाफ वनडे में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने का नया रिकॉर्ड। इसके अलावा वनडे में क्रिकेट में जीत हासिल करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका (438/9 vs ऑस्ट्रेलिया, 2006) के नाम दर्ज़।

2- चौथे वनडे मैच में भारतीय टीम ने 27वीं बार 350 रन का आंकड़ा पार किया और इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के साथ विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की. बता दें कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 300 रन बनाने का भी विश्व रिकॉर्ड भारत (106) के नाम दर्ज है.

3- चौथे वनडे मैच में भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत में अपनी 57 पारी में 3000 वनडे रन पूरे किये और घरेलू मैदान पर सबसे तेज 3000 रन बनाने के मामले में हाशिम अमला के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 3rd ODI 2019: ऑस्ट्रेलिया ने दी भारत को करारी शिकस्त, कप्तान विराट कोहली का शतक भी न आया काम

4- भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कल के मैच में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा. जी हां धवन के नाम अब वनडे क्रिकेट में 16 शतक दर्ज हो गए हैं, वहीं वीरेंदर सहवाग के नाम 15 शतक दर्ज है.

5- भारतीय टीम को जनवरी 2013 के बाद पहली बार अपने घर में एक सीरीज में लगातार दो वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले भारत को लगातार दो हार का सामना पाकिस्तान के द्वारा मिला था.

6- चौथे वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला छक्का लगाया. 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ एक गेंद खेलकर छक्का लगाने के मामले में बुमराह ने वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) (ऑस्ट्रेलिया, 2000) का भारतीय रिकॉर्ड बराबर किया.

7- भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने चौथे वनडे मैच में पहले विकेट के लिए 193 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से पहले विकेट की साझेदारी का यह नया रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 2nd ODI 2019: दूसरे वनडे मैच के बाद कप्तान विराट कोहली की बढ़ी मुसीबत, जानें वजह

बता दें कि चौथे वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, और भारतीय टीम ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) (143) रन और भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (95) रन की महत्वपूर्ण पारी के बदौलत नौ विकेट के नुकसान पर मेहमान टीम को 359 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था.

Share Now

\