India vs Australia 4th ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली (Mohali) में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के शानदार 143 रनों की शतकीय पारी के बदौलत मेहमान टीम के सामने 9 विकेट के नुकसान पर 359 रनों का विशाल स्कोर रखा है. धवन के अलावा भारत के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 95 रनों की उम्दा पारी खेली.
बता दें कि एक समय टीम इंडिया बिना किसी नुकसान के 30.6 ओवर में 193 रन बनाकर खेल रही थी, और ऐसा लग रहा था टीम का स्कोर 400 रन के पार जाएगा. लेकिन रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम ने लगातार विकेट गवांए और निर्धारित ओवरों में 358 रन ही बना सकी.
That moment when @Jaspritbumrah93 hits the last ball for a maximum 😅😅#INDvAUS pic.twitter.com/e6iOHorg8N
— BCCI (@BCCI) March 10, 2019
बता दें कि टीम का स्कोर का लगभग 350 के आर-पार जाता दिख रहा था, लेकिन दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पैट कमिंस की गेंद पर छक्का लगाते हुए टीम का स्कोर 360 के करीब पहुंचा दिया. जसप्रीत बुमराह के द्वारा लगाए गए छक्के को देख कर भारतीय कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री समेत सभी खिलाड़ी काफी खुश हुए और तालियां बजाकर बुमराह का स्वागत किया.