India vs Australia 3rd T20 2018: ऑस्ट्रेलियाई पारी समाप्त, भारत को मिला 165 रनों का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान आरोन फिंच ने 23 गेंद में 28 रन और सलामी बल्लेबाज डार्सी शार्ट 29 गेद में 33 रन ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई.
India vs Australia 3rd T20 2018: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान आरोन फिंच ने 23 गेंद में 28 रन और सलामी बल्लेबाज डार्सी शार्ट 29 गेद में 33 रन ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की. इस खतरनाक साझेदारी को कुलदीप यादव ने तोड़ा. उन्होंने फिंच को शॉर्ट फाइन लेग पर क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच आउट कराया.
इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने डार्सी शॉर्ट 33, मैक्सवेल 13, बेन मेक्डरमॉट 0 और एलेक्स कारे 27 का विकेट लेकर पूरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. क्रिस लिन को 13 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने रन आउट किया, मार्कस स्टोइनिस 15 गेंद में तीन चौके के मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रहे. कल्टर नील ने 13 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
यह भी पढ़ें- IPL 2019: आखिरी हिस्से में नहीं खेलेंगे इस देश के खिलाड़ी, जानें वजह
भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद ने की. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 33 रन खर्च किये वहीं खलील अहमद ने 4 ओवर में 35 रन खर्च किये. दोनों ही गेदबाजों को सफलता नही मिली है. भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज क्रुणाल पांड्या रहे. इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट लिए हैं. वहीं कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 33 रन खर्च किए, आज इस गेंदबाज को भी कोई सफलता नही मिली.