India vs Australia: भारतीय गेंदबाजों ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मचाया कोहराम, आधी कंगारू टीम पहुंची पवेलियन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर जारी तीसरे वनडे मैच में मेजबान टीम के उपर भारतीय गेंदबाजो ने अपना शिकंजा कस लिया है.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit: IANS)

India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर जारी तीसरे वनडे मैच में मेजबान टीम के उपर भारतीय गेंदबाजो ने अपना शिकंजा कस लिया है. जी हां जहां भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों को सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई वहीं पहले और दूसरे वनडे मैच में टीम में शामिल नहीं किए गए युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल ने उस्मान ख्वाजा (34), शॉन मार्श (39) और मार्कस स्टोइनिस (10) का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है.

फिलहाल मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई पारी को पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) और ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आगे बढ़ा रहे हैं. पीटर हैंड्सकॉम्ब ने इस पारी में 26 गेंद खेलते हुए 19 रन बनाए हैं वहीं ग्लैन मैक्सवेल ने 12 गेंद खेलते हुए 13 रन बनाए हैं. मेजबान टीम 147 रन पर 5 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही है. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें- Watch Video: श्रीसंत के नजर में भारतीय कप्तान विराट कोहली नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर है बेहतर बल्लेबाज

टीम इंडिया ने एडिलेड वनडे की तुलना में इस मैच के लिए तीन बदलाव किए हैं. विराट ब्रिगेड ने ऑलराउंडर विजय शंकर को डेब्यू का मौका दिया है. इसके अलावा युजवेंद्र चहल और केदार जाधव को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. शंकर को मोहम्मद सिराज, जाधव को अंबाती रायुडू और चहल को कुलदीप यादव की जगह शामिल किया गया है.

वहीं मेजबान टीम ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. नाथन लियोन की जगह लेग स्पिनर एडम जंपा जबकि पीठ दर्द की समस्या से जूझ रहे तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडोर्फ की जगह बिली स्टानलेक को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: विदेश में नहीं भारत में ही खेला जाएगा आईपीएल, 23 मार्च से होगा आगाज

बता दें कि दोनों टीमें इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेला गया पहला वन-डे 34 रन से जीता. फिर टीम इंडिया ने एडिलेड में खेला गया सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की.

Share Now

\