India vs Australia 2nd Test: मुरली विजय का फ्लॉप प्रदर्शन जारी, 0 रन पर हुए आउट
मुरली विजय: (Photo Credit: Getty Image)

India vs Australia 2nd Test: भारतीय पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 12 गेंद में बिना खाता खोले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के बॉल पर क्लीन बोल्ड गए. जी हां शुरुआत से ही मैदान पर जूझ रहे मुरली विजय को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी शानदार इन स्विंग गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई. वहीं लोकेश राहुल 7 गेंद में 1 रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं.

इससे पहले भारतीय गेदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को पहली पारी में 326 रनों पर ढेर कर दिया. इशांत शर्मा ने पहली पारी में सर्वाधिक विकेट लिए. इशांत शर्मा ने पहली पारी में 41 रन खर्च कर 4 विकेट लिए. इसके लिए इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने 20.3 ओवर गेंदबाजी की. इशांत शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह 2, उमेश यादव 2, हनुमा विहारी ने 2 विकेट लिए. पहली पारी में उम्दा गेंदबाजी के बावजूद मोहम्मद शमी को कोई सफलता हाथ नही लगी.

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में एरोन फिंच 50, मार्कस हैरिस 70, ट्रेविस हेड 58 ने शानदार अर्धशतक लगाए. इसके अलावा शॉन मार्श 45 और कप्तान टीम पेन 38 ने संभली हुई पारी खेली. जिसके बदौलत ऑस्ट्रेलियाई पारी 326 रन के बड़े लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रही.