India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का जमकर चल रहा है बल्ला, भारत के उपर मंडराया हार का खतरा
टीम पेन: (Photo Credit: Facebook)

India vs Australia 2nd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारत के गेदबाजों पर अपना दबदबा बना लिया है. जी हां इस समय मैदान पर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) 135 गेंद में 44 रन और कप्तान टीम पेन 55 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और टीम पेन ने कल के स्कोर 4 विकेट पर 132 रन से आज आगे खेलना शुरू किया, और अभी तक बिना कोई छति के ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया है.

हम आपको दें कि ऑस्ट्रेलिया का ऑप्टस स्टेडियम इस समय बल्लेबाजों के लिए किसी जंग के मैदान सरीखा साबित हो रहा है. जी हां जहां रविवार को ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (Aaron Finch) मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के गेंद पर चोटिल हुए, वहीं हैरिस और उस्मान ख्वाजा भी तेज गेदबाजों के सामने जूझते हुए नजर आए. ऑप्टस स्टेडियम के मिजाज को देखते हुए क्रिकेट दिग्गज अंदाजा लगा रहे हैं कि भारत को अगर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 250 रन का टारगेट देते हैं, तो यह काफी चुनौतीपूर्ण साबित होगा.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: कप्तान विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को पछाड़ कर किया ऐसा काम

भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो टीम इंडिया को एक बार फिर कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) से काफी उमीदें होंगी. अगर दोनों बल्लेबाजों का बल्ला चला तो भारतीय टीम एक बार फिर से जीत दर्ज कर सकती है. वहीं टीम इंडिया को अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), रिषभ पंत (Rishabh Pant), मुरली विजय (Murali Vijay), और लोकेश राहुल (K. L. Rahul) से भी काफी उमीदें रहेगी.