India vs Australia 2nd T20: दूसरे मैच में भी बारिस का साया, भारत को 19 ओवर में बनाने होंगे 137 रन, ऑस्ट्रेलिया ने बनाये थे 132

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Twitter)

India vs Australia 2nd T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन T20 मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. भारतीय गेदबाजों ने सधी हुई शुरुआत दी, जिसका परिणाम यह रहा की 6 ओवर्स के भीतर ही भारतीय टीम ने फिंच, लिन और डार्सी शॉर्ट जैसे दिग्गजों को पवेलियन की राह दिखा दी.

अगर भारतीय क्षेत्ररक्षण की बात करें तो आज के मैच में भारतीय खिलाडियों ने शुरूआती ओवरों में ख़राब फील्डिंग की लेकिन इसका ज्यादा असर टीम पर नहीं पड़ा. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जितने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की उपरी क्रम बिलकुल फ्लॉप रही.

यह भी पढ़ें- Video: T-20 मैच में एक साथ बल्लेबाजी करने वाली पहली विवाहित जोड़ी बनी डेन वान और मारिजेन

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच जहां पहली ही बॉल पर बिना खाता खोले भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर आउट हुए, वहीं डार्सी शॉर्ट 14 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार बने. क्रिस लिन ने 13 रन बनाए वहीं पिछले मैच के हीरो ग्लेन मैक्सवेल 19 रन बनाकर क्रुणाल पंड्या के बॉल पर आउट हुए. मार्कस स्टोइनिस ने 4 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेन मैकडरमोट ने नाबाद 30 गेदों में 32 रनों की सर्वाधिक पारी खेली.

बारिस होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए हैं. मैदान पर एंड्रयू टाय 13 बॉल में 12 रन बनाकर मैकडरमोट का साथ दे रहे हैं. भारत के लिए खलील अहमद ने 4 ओवर में 39 रन खर्च कर 2 विकेट लिए, वहीं बुमराह ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिए. कुलदीप यादव और क्रुणाल पंड्या ने भी अच्छी गेंदबाजी की और एक-एक विकेट अपने नाम दर्ज की किए.

ब्रिसबेन की तरह ही मेलबर्न में भी रूक-रूककर बारिश हो रही है. टॉस में भी देरी हुई. पहला मुकाबला डकवर्थ लुईस (Duckworth Lewis method) के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने चार रन से जीता था. ऐसे में विराट कोहली किसी भी हाल में यह मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी.

Share Now

\