India vs Australia 2nd T20 2019: 'करो या मरो' मुकाबले में टीम इंडिया बुधवार को कंगारू टीम से लेगी बदला, इन खिलाड़ियों पर रहेगा दारोमदार

ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले T20 मैच में तीन विकेट से करीबी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में होने वाले दूसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी.

भारतीय टीम (Photo Credit: Twitter)

India vs Australia 2nd T20 2019: ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले T20 मैच में तीन विकेट से करीबी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में होने वाले दूसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी. भारत ने रविवार को विशाखापट्टनम में खेले गए पहले T20 मैच में सात विकेट पर 126 रन बनाए थे और एक समय उसने मैच को अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन आखिरकार उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद अब वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है और ऐस में सीरीज बचाने के लिए दूसरा और आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा.

बता दें कि पहले मैच में मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे. भारतीय टीम एक समय दो विकेट पर 69 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और फिर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 126 रन तक ही पहुंच पाई थी. ऐसे में टीम को दूसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी की क्षमता दिखानी होगी.

यह भी पढ़ें- India vs Australia T20 Series 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ अनाउंसमेंट, कप्तान विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

भारत ने बेंगलुरू के इस मैदान पर अब तक पांच T20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो T20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसके आत्मविश्वास को बल मिलेगा. गेंदबाजों ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे कप्तान कोहली खुश होंगे. जसप्रीत बुमराह ने पहले मैच में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल पाया था. ऐसे में अन्य गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा.

दूसरी ओर, पहले मैच में रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को उसी के घर में हराकर सीरीज जीतना चाहेगी. मई-जून में होने वाले विश्व कप से पहले इस सीरीज को जीतने से ऑस्ट्रेलिया में काफी आत्मविश्वास पैदा होगा. मेहमान टीम पिछले मैच के प्रदर्शन को यहां भी दोहराना चाहेगी. टीम को नाथन कल्टर नाइल से पिछले मैच जैसा प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वह पिछले मैच में तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे थे. टीम कप्तान एरॉन फिंच के भी फार्म में लौटने की उम्मीद करेगी जिन्होंने भारत के खिलाफ पिछले चार मैच में 0, 14, 6, 6 रन ही बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: विराट कोहली ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, रोहित शर्मा आतंकियों पर बरसे

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे अच्छी बात ग्लैन मैक्सवेल के बल्ले का चलना है. पिछले मैच में उन्होंने काफी अहम भूमिका निभाई थी. मैक्सवेल का फॉर्म भारत के लिए चिंता का सबब है क्योंकि अगर वह चल गए तो क्रिकेट जगत उसके अंजाम से वाकिफ है. यह मैच दोनों टीमों के लिए वनडे सीरीज से पहले मानसिक बढ़त हासिल करने का काम भी करेगा.

संभावित टीम इस प्रकार है:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा , लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे.

यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रमोशनल ट्वीट कर फसें कप्तान विराट कोहली, लोगों ने लगाई क्लास

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डी आर्की शॉर्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहेरनडोर्फ, नाथन कल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, ग्लैन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोयनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा.

Share Now

\