Ind vs Aus 2nd ODI 2020: महज चार रन से यह बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चुके रोहित शर्मा, एडम जाम्पा ने किया शिकार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आज अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 9000 रन पूरा करने से महज चार रन से चूक गए.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

India vs Australia 2nd ODI Match 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 9000 रन पूरा करने से महज चार रन से चूक गए. बता दें कि उन्होंने दूसरे वनडे मुकाबले में 43 गेंद में छह चौके की मदद से 42 रन की पारी खेली. शर्मा का विकेट ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा ने लिया.

बता दें कि आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने एक बार फिर टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 15 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली पांच गेंद में एक चौके की मदद से छह और शिखर धवन 41 गेंद में पांच चौके की मदद से 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- ICC Awards 2019 का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा बने सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी, विराट को मिला ये सम्मान

बात करें रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर के बारे में तो शर्मा ने देश के लिए अबतक 223 वनडे मुकाबले खेलते हुए 8996 रन बनाए हैं. शर्मा ने इस दौरान 28 शतक और 43 अर्द्धशतक भी लगाए. उनका इस फॉर्मेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 264 रन है. वनडे के अलावा उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 32 मैच खेलते हुए 53 पारी में 2141 और 104 T20 मैच में 2633 रन बनाए हैं.

Share Now

\