India vs Australia 2nd ODI 2019: भारतीय कप्तान विराट कोहली की बेमिसाल पारी, सचिन तेंदुलकर के साथ 40 के क्लब में हुए शामिल

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ 40 के क्लब में शामिल होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

India vs Australia 2nd ODI 2019: भारतीय कप्तान विराट कोहली की बेमिसाल पारी, सचिन तेंदुलकर के साथ 40 के क्लब में हुए शामिल
सचिन तेंदुलकर और कप्तान कोहली (Photo Credits: File Photo)

India vs Australia 2nd ODI 2019: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ 40 के क्लब में शामिल होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने विदर्भ क्रिकेट संघ (Vidarbha cricket team) स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे मैच में अपने करियर का 40वां वनडे शतक लगाया. वनडे में कोहली से ज्यादा सिर्फ सचिन के ही शतक हैं. बता दें कि सचिन के वनडे में कुल 49 शतक हैं. इसी के साथ कोहली ने इस मैदान पर भारत के शतक लगाने के रिकार्ड को कायम रखा है. इस मैच से पहले भारत ने जब भी इस मैदान पर मैच खेला है उसके किसी न किसी बल्लेबाज ने शतक जमाया है. कोहली ने मंगलवार को इस रिकार्ड को कायम रखा है. वह भी महेंद्र सिंह धोनी के साथ इस मैदान पर दो शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं.

भारत ने इस खूबसूरत मैदान पर 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. उस मैच में भारत ने 99 रनों से जीता था और महेंद्र सिंह धोनी ने 124 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद भारत उसी साल दिसम्बर में श्रीलंका के खिलाफ यहां खेला. धोनी ने यहां एक बार फिर अपने बल्ले का जलवा दिखाते हुए 107 रन बनाए. भारत हालांकि यह मैच तीन विकेट से हार गया था . भारत को इस मैदान पर अपना तीसरा मैच खेलने के लिए दो साल का इंतजार करना पड़ा लेकिन वह मैच काफी अहम था. 2011 विश्व कप के उस अहम मुकाबले में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी लेकिन भारत वह मैच तीन विकेट से हार गया था. भारत ने हालांकि इस हार से उबरते हुए आगे चलकर विश्व खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 2nd ODI 2019: विराट कोहली के शानदार शतक के बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 251 रन का लक्ष्य

इसके ठीक दो साल बाद भारत को यहां ऑस्ट्रेलिया से दूसरी बार भिड़ने का मौका मिला. वह मैच भारत ने छह विकेट से जीता था. भारत के लिए शिखर धवन ने 100 तथा कोहली ने 115 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में शेन वॉटसन ने 102 और जॉर्ज बेले ने 156 रनों की पारी खेली थी. इस मैदान पर भारत ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के साथ एक बार फिर सामना किया और उसे सात विकेट से हराया. उस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 125 रनों की पारी खेली थी. यह इस मैदान पर किसी भी भारतीय का सबसे बड़ा स्कोर है.

यही नहीं, इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर भारत का रहा है. उसने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट पर 354 रन बनाए थे. रोचक यह है कि भारत की ओर से इस मैदान पर छह शतक लगे हैं और महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैदान पर 5 मैचो में सबसे अधिक 268 रन बनाए हैं. इस मैच से पहले उम्मीद थी कि भारत का यह रिकार्ड कायम रहेगा. कोहली उन उम्मीदों पर खरा उतरे हैं. कोहली ने यहां 120 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 116 रन बनाए.


संबंधित खबरें

Aaj Ka Mausam, 07 September2025: कैसा रहेगा आज का मौसम? गुजरात और राजस्थान में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, कई राज्यों में भारी वर्षा के आसार

IND vs CHN, Men’s Hockey Asia Cup 2025: सुपर 4 मुकाबले में चीन को 7-0 से रौंदकर टीम इंडिया ने हॉकी एशिया कप के फाइनल बनाई जगह; दक्षिण कोरिया से भिड़ंत

Jasprit Bumrah vs Shaheen Afridi Stats: भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच से पहले जानिए जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी में से किसके नाम हैं ज्यादा टी20आई विकेट, किसका रहा है दबदबा?

IND vs JPN, Women’s Hockey Asia Cup 2025: महिला हॉकी एशिया कप में भारत और जापान का मुकाबला 2–2 से ड्रॉ, रुतुजा पिसाल और नवनीत कौर ने बचाई टीम इंडिया की लाज

\