India vs Australia 2nd ODI 2019: दूसरे वनडे मैच में बने ये प्रमुख रिकार्ड्स, पढ़ें एक नजर में

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में मेहमान टीम को 8 रनों से हराते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के इस जीत में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और भारतीय गेदबाजों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम (Photo Credits: File Photo)

India vs Australia 2nd ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में मेहमान टीम को 8 रनों से हराते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के इस जीत में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और भारतीय गेदबाजों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. जी हां आपको बता दें की आज विराट कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट कैरियर का 40वां शानदार शतक लगाया. एक तरफ जहां दूसरे बल्लेबाज अपना विकेट गवां रहे थे वहीं दूसरे छोर पर कप्तान विराट कोहली ने जमकर खेलते हुए शानदार शतक लगाया. बता दें कि कोहली ने अपने 116 रनों की पारी के दौरान 120 गेदों का सामना किया और 10 चौके लगाए.

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने 251 रनों के छोटे लक्ष्य का बखूबी बचाव किया. भारतीय टीम के लिए दूसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. कुलदीप यादव के अलावा जसप्रीत बुमराह और विजय शंकर ने दो-दो विकेट लिए, वहीं रवींद्र जडेजा और केदार जाधव ने क्रमशः एक-एक विकेट अपने नाम किए. इस दौरान कई रिकॉर्ड भी बने जो इस प्रकार है-

यह भी पढ़ें- India vs Australia 2nd ODI 2019: भारतीय कप्तान विराट कोहली की बेमिसाल पारी, सचिन तेंदुलकर के साथ 40 के क्लब में हुए शामिल

1- आज के मैच में विराट सेना ने भारतीय क्रिकेट इतिहास की 500वीं वनडे जीत दर्ज की, और ऑस्ट्रेलिया के बाद यह रिकॉर्ड बनाने वाली दूसरी टीम बनी. भारत टीम ने 963 वनडे में 500वीं जीत हासिल की.

2- कप्तान विराट कोहली का आज 40वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सातवां शतक रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इससे ज्यादा शतक भारत की तरफ से सिर्फ सचिन तेंदुलकर 9 के नाम दर्ज है. बता दें की विराट कोहली ने 216वीं पारी में अपना 40वां शतक पूरा किया.

3- भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट की पहली जीत 1975 विश्व कप में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ हासिल की थी, उसके बाद 100वीं जीत 1993 हीरो कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, 200वीं जीत 2000 में केन्या के खिलाफ, 300वीं जीत 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और 400वीं जीत श्रीलंका के खिलाफ 2012 में हासिल की थी.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 2nd ODI 2019: रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

4- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50वीं बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता.

5- रविंद्र जडेजा आज सचिन तेंदुलकर और कपिल देव के बाद 2000 रन और 150 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने.

6- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 65वां शतक लगाया.

7- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज वनडे जीत में सबसे ज्यादा 33 शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 2nd ODI 2019: विराट कोहली के शानदार शतक के बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 251 रन का लक्ष्य

बता दें कि आज के मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को शानदार शतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' (Man of the match) का अवार्ड दिया गया है. विराट कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट कैरियर का 40वां शानदार शतक लगाया.

Share Now

संबंधित खबरें

\