India vs Australia 2nd ODI 2019: रविंद्र जडेजा ने मैदान पर दिखाई चीते जैसी फुर्ती, विपक्षी टीम भी देखकर रह गई सन्न, देखें वीडियो

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में मेहमान टीम को 8 रनों से हराते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. आपको बता दें कि एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम 37.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर सुखद स्थिति में थी.

रविंद्र जडेजा (Photo Credits: PTI)

India vs Australia 2nd ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में मेहमान टीम को 8 रनों से हराते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. आपको बता दें कि एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम 37.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर सुखद स्थिति में थी. लेकिन अगले ही गेंद पर भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार फील्डिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) को शानदार तरीके से रन आउट किया. पीटर हैंड्सकॉम्ब के रन आउट होते ही भारतीय टीम ने मेहमान टीम के उपर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया, और नतीजा ये रहा की भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 8 रनों से हराते हुए इस रोमांचक मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

आज का दिन रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए काफी खास रहा. बता दें कि आज जडेजा ने मैदान में फील्डिंग के दौरान शानदार तरीके से क्षेत्ररक्षण का नमुना पेश किया वहीं गेंदबाजी के दौरान एक महत्वपूर्ण विकेट भी लिए. इसके अलावा आज जडेजा ने एक और खास उपलब्धि हासिल की. जी हां टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम अब भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी कपिल देव और सचिन तेंदुलकर के साथ जुड़ गया गया है.

दरअसल, रविंद्र जडेजा भारत के सिर्फ तीसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन और 150 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं. उनसे पहले कपिल देव (Kapil Dev) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने यह कारनामा किया है. बता दें कि 1983 में पहली बार वनडे विश्व कप खिताब जीताने वाले कपिल देव के नाम 225 वनडे में 3783 रन और 253 विकेट दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 2nd ODI 2019: रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर और कपिल देव के साथ इस स्पेशल क्लब में हुए शामिल

वहीं क्रिकेट जगत में 'क्रिकेट के भगवान' नाम से मशहुर सचिन तेंदुलकर के नाम 436 वनडे मैचों में 18426 रन और 154 विकेट दर्ज हैं. बता दें कि रवींद्र जडेजा वनडे क्रिकेट में 2000 रन और 150 विकेट का आंकड़ा हासिल करने वाले दुनिया के 26वें ऑलराउंडर हैं. भारत के लिए अब तक खेले गए 149 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में रवींद्र जडेजा के नाम 2011 रन और 171 विकेट दर्ज हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\