India vs Australia 2019: भारतीय दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा तगड़ा झटका, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड हुए चोटिल

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) का 24 फरवरी से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर जाना तय नहीं माना जा रहा है. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) गुरुवार को भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान कर सकती है.

मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड (Photo Credits: Getty Images)

India vs Australia 2019: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) का 24 फरवरी से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर जाना तय नहीं माना जा रहा है. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) गुरुवार को भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान कर सकती है. स्टार्क के शरीर के ऊपरी हिस्से में चोट है इस कारण उनका भारत दौरे से बाहर होना तय लग रहा है.

मिशेल स्टार्क की गैर-मौजूदगी, आगामी विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों को प्रभावित करेगा. स्टार्क के अलावा जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का भी भारत दौरे से बाहर रहने की संभावना है. हेजलवुड को भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान पीठ में चोट लग गई थी जिससे वह उबर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- ICC T20 World Cup 2020: ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा अगला विश्व कप, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर यह है कि पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ प्रतिबंध समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय टीम में लौट सकते हैं. स्मिथ के मैनेजर वारेन क्रैग ने कहा, "हमें नहीं पता वह कब वापसी करेंगे लेकिन फिलहाल हमें जो बताया जा रहा है उसके मुताबिक स्मिथ को चोट से पूरी तरह उबरने में साढ़े तीन सप्ताह का समय लग सकता है."

उन्होंने कहा, "स्मिथ की इच्छा पहले आईपीएल खेलने का है. जिसके बाद वह विश्व कप और फिर एशेज खेलेंगे." स्मिथ और उनके टीम साथी डेविड वार्नर पर लगा एक साल का प्रतिबंध 29 मार्च को समाप्त होगा. ऑस्ट्रेलिया को पिछली छह द्विपक्षीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. उसने विदेश में अपना आखिरी सीरीज 2016 में श्रीलंका में जीता था.

Share Now

\