India vs Australia: पहले टेस्ट में भारतीय टीम को खली इस सलामी बल्लेबाज की कमी

इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का आगाज हो चूका है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेदबाजों ने जिस तरीके से पहले टेस्ट के पहले सत्र में खतरनाक गेंदबाजी की है उसे देखते हुए भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की गैरमौजूदगी काफी खल रही है.

टीम इंडिया (Photo Credit: IANS)

India vs Australia 1st Test: इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का आगाज हो चूका है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेदबाजों ने जिस तरीके से पहले टेस्ट के पहले सत्र में खतरनाक गेंदबाजी की है उसे देखते हुए भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की गैरमौजूदगी काफी खल रही है. जी हां भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पहले और तीसरे T20 मैच में जबरदस्त खेल दिखाया था. ज्ञात हो की आज के मैच में भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज विफल रहे हैं. जहां लोकेश राहुल ने इस मैच में 2 रन बनाये वहीं मुरली विजय ने 11 रनों का योगदान दिया था.

भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 34 टेस्ट मैचों में पारी की शुरुआत करते हुए 58 इनिग्स में 2315 रन बनाये हैं. जिसमें इस दिग्गज बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर 190 रन रहा है. धवन ने यह रन 40.61 की औसत से बनाए हैं. शिखर धवन ने अपने टेस्ट कैरियर में 7 बार शतक और 5 बार अर्धशतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- VIDEO: क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा अजूबा, 360 डिग्री घूमा गेंदबाज, हक्के-बक्के रह गए खिलाड़ी

शिखर धवन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 श्रृंखला के पहले मैच में 76 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं दूसरा T20 मैच बारिश के वजह से रद्द हो गया था. तीसरे T20 मैच में इस सलामी बल्लेबाज ने बड़े लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए भारत को तेज शुरुआत दिलाई थी. इस मैच में शिखर धवन ने 41 रनों की तेज पारी खेली थी.

Share Now

संबंधित खबरें

\