India vs Australia 1st Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के लिए भारतीय टीम को हर तरफ से बधाई मिल रही है. बता दें कि पाचवें दिन तक चले इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 31 रनों से शानदार जीत दर्ज की है. इस मैच के दोनों परियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के दिग्गज मध्यक्रम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. पुजारा ने जहां पहली पारी में शानदार शतक लगाया था वहीं दूसरी पारी में अर्धशतक लगया था. पुजारा के इस साहसिक पारी के लिए उनकी चारो तरफ सराहना की जा रही है.
वहीं भारत के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), विरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag), मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने ट्विटर पर ट्विट करके भारतीय टीम को बधाई दी है. सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर ट्विट करके लिखा भारत ने इस सीरीज में अच्छी शुरुआत की है. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की पारी की जमकर प्रशंसा की और भारत के बॉलरों की भी प्रशंसा की है.
What a way to start the series!#TeamIndia never released the pressure. Superb batting by @cheteshwar1 with crucial knocks in both innings, @ajinkyarahane88 in the 2nd innings and excellent contributions by our 4 bowlers. This has brought back memories of 2003. #INDvAUS pic.twitter.com/4gmviaKeCC
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 10, 2018
वहीं मैच के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया की यह जीत टीम की मनोबल को बढ़ाएगी, इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढेगा. कप्तान कोहली ने बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जमकर प्रशंसा की. कप्तान कोहली ने गेदबाजों की भी जमकर प्रशंसा की. कप्तान कोहली ने कहा यह भरतीय टीम की संयुक्त रूप से जीत है.
Test Cricket is Best Cricket. Great fight by Australia in the end but India were too good. Winning after being 41-4 in first innings is a special effort. Outstanding Test match for Pujara and great effort from our bowlers. Promises to be a great series #AusvInd pic.twitter.com/PEYzKuBsap
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 10, 2018
ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया को भारत की ओर से जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसकी दूसरी पारी 291 रनों पर समाप्त कर मेजबान टीम को 31 रनों से हरा दिया. भारत की इस जीत में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई है.