India vs Australia 1st T20 2019: भारत और ऑस्ट्रेलिया ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि, मैदान पर रखा दो मिनट का मौन

भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों ने रविवार को यहां डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में जारी पहले T20 क्रिकेट मैच से पूर्व पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी (Photo Credits: Twitter)

India vs Australia 1st T20 2019: भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों ने रविवार को यहां डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में जारी पहले T20 क्रिकेट मैच से पूर्व पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी, अम्पायर और अधिकारी मैच शुरू होने से पहले सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं.

भारतीय टीम के खिलाड़ी इस मैच में अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैच खेलने उतरे. 14 फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर के पुलमावा में हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: विराट कोहली ने शहीदों को सम्मान में भारतीय खेल सम्मान के आयोजन को किया स्थगित

आतंकी हमले के बाद देश के कई दिग्गज क्रिकटरों ने इंग्लैंड में मई-जून में होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले भारत के मैच का बहिष्कार करने की बात कही है. कुछ ने हालांकि कहा है कि भारत को विश्व कप में पाकिस्तान से खेलना चाहिए और उसे हराना चाहिए.

इन सबके बीच बीसीसीआई और इसका संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (COA) ने बीते दिनों एक बैठक बुलाई थी जिसमें उसने पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच का बहिष्कार करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) को एक पत्र लिखा है. बीसीसीआई का मत है कि जो देश आतंक को पनाह दे रहा है, उसके साथ क्रिकेट कैसे खेली जा सकती है.

Share Now

संबंधित खबरें

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sikkim State Lottery Result Today 6 PM: सिक्किम ''Dear Dancer Thursday'' विकली लॉटरी रिजल्ट जारी, पहला इनाम 1 करोड़ रुपये; देखें पूरी लिस्ट

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\