India vs Australia 1st T20 2019: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने जीता टॉस, लिया गेंदबाजी का फैसला

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दो मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला आज विशाखापट्टन में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Twitter)

India vs Australia 1st T20 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दो मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला आज विशाखापट्टन में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. बता दें कि विशाखापट्टनम में शाम सात बजे से शुरू हो रहे इस मैच में लंबी छुट्टी से लौटे नियमित कप्तान विराट कोहली और मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वापसी कर रहे हैं.

बता दें कि भारत ने पिछले महीने ही विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट और वनडे सीरीज जीती है. कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) अब विश्व कप से पहले टीम में कुछ स्थानों को पक्का करना चाहेंगे. भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) के पास अच्छा मौका है. पंत ने जहां, वनडे में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का स्थान लिया है तो वहीं शंकर ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार बल्लेबाजी की है.

यह भी पढ़ें- शॉर्ट्स पहनकर टॉस के लिए पहुंचे कप्तान विराट कोहली, सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 18 इंटरनेशनल T20 मैच खेले जा चुके हैं. जिनमें भारत ने 11 मैच जीते जबकि 6 मैच गंवाए हैं. वहीं अगर दोनों टीमों के बीच भारत में T20 मैच के प्रदर्शन की बात की जाए तो मेजबान टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. जी हां भारत ने अपने घरेलु मैदान में 5 मैच खेलते हुए 4 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 1 मैच ही जीत पाई है.

संभावित टीम इस प्रकार है:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा , लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डी आर्की शॉर्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरनडोर्फ, नाथन कल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोंब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, ग्लैन मैक्सवेल, झाए, रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोयनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा.

Share Now

\