India vs Australia: मेजबान टीम ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला, आस्ट्रेलिया 7 ओवर की समाप्ति पर 30 रन पर 1 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने शनिवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

एरॉन फिंच: (Photo Credit: Getty Image)

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने शनिवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से मैदान पर पारी की शुरुआत करने आए कप्तान एरॉन फिंच 11 बॉल में 6 रन बनाके भुनेश्वर कुमार की बॉल पर एलबीडब्लू आउट हुए. फिलहाल मैदान पर उस्मान ख्वाजा 12 बॉल में 6 रन और एलेक्स कैरी 21 गेंद में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 ओवर की समाप्ति के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह पहला मैच है. दोनों टीमों की कोशिश इस मैच को जीत सीरीज में बढ़त लेने की होगी.

यह भी पढ़ें- सिक्सर किंग को अब भी ​2019 का ODI विश्व कप खेलने की है उम्मीद

भारत इस सीरीज में टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आ रही है. भारत को इस मैच से पहले हालांकि बड़ा झटका लगा है. उसे हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें एक टीवी शो पर दिए गए विवादास्पद बयान पर उन्हें तत्काल प्रभाव से उन्हें प्रतिबंधित कर दिया है. उनके साथ लोकेश राहुल को इसी विवाद के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया है.

भारत ने मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद के रूप में तीन तेज गेंदबाज चुने हैं. वहीं टीम में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में दो स्पिनरों को टीम में चुना गया है.

टीमें इस प्रकार है:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, दिनेश काíतक, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, खलील अहमद.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लैन मैक्सवेल, नाथन लॉयन, पीटर सिडल, झाए रिचर्डसन, जेसन बेहरनडॉर्फ.

Share Now

\