India vs Australia 1st ODI 2019: शनिवार को मैदान में उतरेगी विराट सेना, T20 सीरीज में मिली हार का लेगी बदला
टीम इंडिया (Photo Credits: IANS)

India vs Australia 1st ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मार्च से शुरू हो रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की T20 सीरीज में मिली हार से आहत है, विराट सेना वनडे सीरीज में जीत दर्ज कर अपना आत्म-सम्मान बचाने की कोशिश करेगी.

बता दें कि मेहमान टीम ने भारत के साथ खेले गए दो मैचों की T20 सीरीज में 2-0 से हराते हुए भारत में अपनी पहली सीरीज जीती है. पहले T20 मैच में भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत मेहमान टीम के सामने निर्धारित ओवरों में 127 रन का लक्ष्य रखा था. जिसे कंगारू टीम ने ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के शानदार 56 रनों की पारी के बदौलत हासिल कर लिया था. हालांकि इस मैच में भारतीय गेदबाजों खासकर जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया था.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: जसप्रीत बुमराह ने कहा- आ रहा हूं चीकू भैया और इस बार आप मेरे टीम में भी नहीं हो, विराट कोहली ने दिया जवाब, कहा- अपने कैप्टन को स्लेज करेगा?

वहीं दूसरे T20 मैच में भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली, धोनी और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के शानदार बल्लेबाजी के बदौलत मेहमान टीम के सामने 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. लेकिन इस मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने शानदार शतक जड़ते हुए भारतीय टीम को जीत नहीं नसीब होने दिया.

बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज दूसरा मुकाबला 05 मार्च को नागपुर, तीसरा 08 मार्च को रांची, चौथा 10 मार्च को मोहाली और आखिरी 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा.