एशिया कप 2018: अफगानिस्तान ने दी भारत को टक्कर, ट्विटर पर लुटी वाहवाई, पढ़े सहवाग और कैफ के ट्वीट
भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव के हिस्से दो विकेट आए. खलील अहमद, पदार्पण कर रहे दीपक चहर और केदार जाधव ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.
भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया एशिया कप-2018 के सुपर 4 का मैच टाई हो गया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच टाई पर समाप्त हुआ. अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद शहजाद की 124 और मोहम्मद नबी की 64 रनों की पारी खेली. भारत के लिए लोकेश राहुल ने 66 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए. अंबाती रायडू ने 49 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और इतने की छक्के शामिल हैं. दिनेश कार्तिक ने 44 रन बनाए.
अफगानिस्तान द्वारा किए गए इस शानदार प्रदर्शन पर लक्ष्मण और सहवाग समेत कई पूर्व खिलाड़ी उनकी तारीफ कर रहे हैं.
भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव के हिस्से दो विकेट आए. खलील अहमद, पदार्पण कर रहे दीपक चहर और केदार जाधव ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.