नई दिल्ली, 1 सितंबर: भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के लिए खेल चूके 33 वर्षीय लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (Karn Sharma) के नाम इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. दरअसल उन्होंने साल 2016 से 2018 के बीच तीन अलग-अलग आईपीएल टीमों के लिए खेला. इस दौरान वह तीनों विजेता टीमों के हिस्सा रहे. साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद, साल 2017 में मुंबई इंडियंस और साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया था.
बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए एक टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए दो पारियों में 59.5 की एवरेज से चार विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने एक T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए एक पारी में 28.0 की एवरेज से एक चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए दो वनडे मैच भी खेले हैं, लेकिन क्रिकेट के इस प्रारूप में उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
Karn Sharma, the leg-spinner, has a unique record. He played for three different IPL teams between 2016 and 2018, and he won the IPL in each of those three seasons – 2016 with SRH, 2017 with MI, and 2018 with CSK.
— Rajabets India🇮🇳👑 (@smileandraja) August 30, 2021
यह भी पढ़ें- IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण से पहले चोटिल हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी, इस टीम की बढ़ी चिंता
वहीं बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 68 मैच खेलते हुए 66 पारियों में 27.3 की एवरेज से 59 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनके नाम दो बार चार विकेट लेने का कारनामा है.