हेमिल्टन ODI: धीमी ओवर गति के कारण भारत पर लगातार तीसरी बार 80 फीसदी जुर्माना
टीम इंडिया (Photo Credits: Getty Images)

दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम पर बुधवार को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में धीमी ओवर गति के कारण 80 फीसदी का जुर्माना लगा है. भारतीय टीम पर लगातार तीसरी बार धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगा है. भारतीय टीम पर इससे पहले चौथे और पांचवें टी-20 मैच में भी धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगा था. आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने उस मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को समय सीमा के अंदर निर्धारित ओवर पूरा न कर पाने के कारण यह जुर्माना लगाया है। भारतीय टीम समय सीमा में चार ओवर कम फेंक पाई.

आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार तय समय में ओवर न फेंकने के कारण खिलाड़ियों पर प्रति ओवर के हिसाब से 20 फीसदी का जुर्माना लगता है. यह भी पढ़े:  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने ‘क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी’ से दिया इस्तीफा, लगाए जा रहे हैं ये कयास

कोहली ने अपनी गलती मानी और सजा को स्वीकार किया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर शॉन हेग और लांगटन रुसेरे के अलावा तीसरे अंपायर क्रिस ब्राउन ने यह आरोप लगाए थे.