इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगी भारतीय क्रिकेट टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल
साल के अंत में खेले जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी किया जा चुका है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल के अंत में खेले जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी किया जा चुका है. 21 नवंबर को इस सीरीज की शुरुआत होगी. सबसे पहले 3 टी-20 खेले जाएंगे जो 25 नवंबर तक चलेंगे. उसके बाद 6 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. अंत में 3 मैचों की वन-डे सीरीज खेली जाएंगी जिसका प्रारंभ 12 जनवरी से होगा.
कहा जारा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहती हैं कि 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाला पहला टेस्ट मैच डे -नाइट हो पर बी.सी.सी.आई पिंक बाल से मैच खेले जाने के समर्थन में नहीं है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड का कहना है कि एडिलेड में होने वाले इस मैच को लेकर उनकी बी.सी.सी.आई से बात चल रही है. अब देखना होगा कि भारत अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच इस साल खेलता है कि नहीं.
वैसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिये इस बार भारत का सामना करना उतना आसान नहीं होगा क्योंकि वे अपने 2 स्टार बल्लेबाजों के बिना मैदान पर उतरेंगे. आपको बता दे कि बॉल-टैम्पेरिंग विवाद में दोषी पाएं गए स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर एक साल के बैन के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पूरा शेड्यूल :-
टी-20 सीरीज
पहला टी20 -21 नवंबर- ब्रिसबेन
दूसरा टी20 - 23 नवंबर - मेलबर्न
तीसरा टी20 - 25 नवंबर- सिडनी
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 6-10 दिसंबर-एडिलेड
दूसरा टेस्ट- 14-18 दिसंबर- पर्थ
तीसरा टेस्ट- 26-30 दिसंबर-मेलबर्न
चौथा टेस्ट- 3-7 जनवरी-सिडनी
वनडे सीरीज
पहला वनडे-12 जनवरी-सिडनी
दूसरा वनडे-15 जनवरी-एडिलेड
तीसरा वनडे-18 जनवरी- मेलबर्न