Independence Day 2024: भारत (India) के 78वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर भारतीय खिलाड़ी भी देशभक्ति के रंग में रंगे दिखाई दे रहे हैं. ये खिलाड़ी भी अलग-अलग तरीके से जश्न-ए-आजादी को लेकर अपनी भावनाएं सामने रख रहे हैं. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से लेकर भारतीय हॉकी टीम (इण्डिअन Hockey Team) के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) तक ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवाशियों को शुभकामनाएं दे रहे हैं. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी इस मौके पर लोगों को बधाई दी. Independence Day 2024: 15 अगस्त के दिन टीम इंडिया ने खेले कुल इतने मुकाबले, कुछ ऐसा रहा हैं प्रदर्शन; यहां देखें उन सभी मैचों के परिणाम
सचिन तेंदुलकर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया हैं. सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि भारत के लिए सिर्फ़ खिलाड़ी ही नहीं खेलते. हर भारतीय जो ईमानदारी और निष्ठा से अपना काम करता है, वह टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी है. इसलिए, जब आज राष्ट्रगान बजेगा, तो जान लें कि यह आपके लिए है, और मुझे उम्मीद है कि आप भी वैसा ही फील करेंगे जैसा मैंने हर बार टीम इंडिया के लिए मैदान में उतरते समय इसे सुनकर किया था.
Sportspersons aren't the only ones playing for India. Every Indian who does their job with honesty and sincerity is a key player for Team India. So, when the national anthem plays today, know that it's for you, and I hope you'll feel the same way I did when I heard it every time…
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2024
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि स्वतंत्रता एक कीमत पर मिलती है. हमारे हीरो हर दिन अपने खून से इसकी कीमत चुकाते हैं! कभी मत भूलना #स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं"
Freedom comes at a price. Our heroes pay it everyday with their blood! Never forget #HappyIndependenceDay 🇮🇳 pic.twitter.com/wJgY4IH5pi
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 15, 2024
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी भारत के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट किया. हार्दिक पांड्या ने पोस्ट कर कहा कि मेरे लिए देश के लिए खेलना हमेशा सबसे पहले रहेगा. आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
View this post on Instagram
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक छोटा सा वीडियो शेयर कर लिखा कि तिरंगे के नीचे खड़े होना हमेशा से गर्व की बात रही. सभी को आजादी की शुभकामनाएं. इस वीडियो में युवराज सिंह पतंगबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
Always proud and honoured to stand with our tricolor!
Here’s wishing everyone a very Happy Independence Day 🇮🇳 #HappyIndependenceDay pic.twitter.com/cgYJTa6OKK
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 15, 2024
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. तिरंगा सदैव ऊंचा रहे. वहीं श्रेयस अय्यर ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई दी है.
Wishing a very Happy Independence Day to all my fellow countrymen 😇
May the tricolour always fly high!
Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/m4Pi7gTPj8
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) August 15, 2024
Happy Independence Day! 🇮🇳 pic.twitter.com/TNtxe1Tpzw
— Sania Mirza (@MirzaSania) August 15, 2024
आज़ादी मुबारक 🇮🇳 pic.twitter.com/l6Ly2FmEOD
— Vijender Singh (@boxervijender) August 15, 2024
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं
Here's wishing every Indian a very Happy 78th Independence Day.
Jai Hind 🇮🇳 #TeamIndia | #HappyIndependenceDay pic.twitter.com/hD49kMIC4F
— BCCI (@BCCI) August 15, 2024
Happy Independence Day, India 🇮🇳 pic.twitter.com/Mtlz5f68cB
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) August 15, 2024
भारतीय हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल दिलाने में पीआर श्रीजेश ने अहम भूमिका अदा की. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! स्वतंत्रता और देशभक्ति की भावना आपके दिल को गर्व से भर दे.
Proud Indian 🇮🇳
Wishing you all a memorable Independence Day! May the spirit of freedom and patriotism fill your heart with pride.
Jai hind 💪#78th #independenceday #aug15th #jaihind #🇮🇳 pic.twitter.com/PZtqaq8cGp
— sreejesh p r (@16Sreejesh) August 15, 2024