IND-W vs SA-W T20 Tri-Series: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधरों पर टिकी होगी सबकी नजर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम उप कप्तान स्मृति मंधाना

मुंबई: भारतीय महिला टीम (Team India) की निगाहें आज साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी-20 त्रिकोणीय सीरीज (Womens T20I Tri-Series) में जीत के साथ फाइनल मुकाबला खेलना चाहेगी. इस सीरीज के माध्यम से टीम इंडिया अपने सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई में टीम इंडिया को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों 1-4 से करारी हार का सामना करना पड़ा था और टीम इंडिया का प्रदर्शन सभी विभागों में निराशाजनक रहा था.

त्रिकोणीय सीरीज में तीसरी टीम वेस्टइंडीज है. भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच पांचवां टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम को काफी काम करना है जिसमें गेंदबाजी में अधिक ध्यान देना है. IND-W vs SA-W T20 Tri-Series: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजर

अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया का युवा गेंदबाजी आक्रमण अभी संघर्ष कर रहा है. इस टीम में 15 महीने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे की वापसी हुई है. टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

यह सीरीज टीम इंडिया को आगामी टी20 वर्ल्डकप से पहले रणनीतियों और विभिन्न संयोजनों को आजमाने का मौका देगी. चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर होने वाली तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकार की भी वापसी हुई है. वहीं, साउथ अफ्रीका की अगुवाई सुने लूस कर रही हैं.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

हरमनप्रीत कौर

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर से काफी उम्मीदें हैं. टी20 क्रिकेट में हरमनप्रीत का रिकॉर्ड शानदार रहा हैं. भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पिछली 5 पारियों में 137 रन बना चुकी है यह टीम में छठे गेंदबाज की भूमिका भी बखूबी निभा सकती है.

स्मृति मंधाना

भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का टी20 रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा हैं. स्मृति मंधाना पावर प्ले में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखती है. स्मृति मंधाना ने भी पिछली पांच पारियों में 128 रन बनाए हैं जिसमें इनका उच्चतम स्कोर 79 रन रहा है. ऐसे में आज के मुकाबले में भी स्मृति मंधाना पर सबकी निगाहें होंगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका: सुने लूस (कप्तान), सिनालो जाफ्ता, लॉरा वोल्वार्ट, एनेके बॉश, लारा गुडऑल, मरीज़ाने कैप, क्लो ट्रायन, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, तुमी सेखुखूने.

टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.