IND-W vs SA-W 2nd ODI 2024 Live Streaming: बुधवार, 19 जून, 2024 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनड़े ,मैच खेला जाएगा. इस महत्वपूर्ण मैच में मेहमान टीम जीत दर्ज करके सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी. जबकि भारतीय टीम 2-0 की बढ़त बनाना चाहएगी. बता दें की स्मृति मंधाना के शानदार शतक और आशा शोभना की अगुआई में शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने बेंगलुरू में पहले एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 143 रनों से हराया था. जिससे उनका आत्मविश्वास नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है. यह भी पढ़ें: Virat Kohli Signed An Autograph To A Little Fan: विराट कोहली ने भारतीय जर्सी पर ऑटोग्राफ देकर युवा फैन को किया खुश, वीडियो हुआ वायरल
इस मैच में स्मृति मंधाना ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 117 रन बनाए. दजबकि गेंदबाजी में आशा सोभना ने 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए और भारत को सीरीज में एक अंक की बढ़त दिलाई. दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और सुने लुस्टोप ने 33 रन बनाए. गेंदबाजी में अयाबोंग खाका ने तीन और मसाबाता क्लास ने दो विकेट चटकाए.
भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम:
𝐑𝐨𝐮𝐧𝐝 ✌️- 🇮🇳 ⚔️ 🇿🇦
Can #TeamIndia seal the series, or will the visitors bounce back? 🧐
Witness the action unfold in the #INDvSA 2️⃣nd ODI, live on #JioCinema & #Sports18 📲#IDFCFirstBankWomensODITrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/rBf99RjCzm
— Sports18 (@Sports18) June 19, 2024
भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दूसरा वनडे 2024 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बुधवार 19 जून को तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से भिड़ेगी. भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय मानक समय (IST) के अनुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.
भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पहला वनडे 2024 मैच का टेलीकास्ट कहां देखें?
स्पोर्ट्स18 दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के भारत दौरे का आधिकारिक प्रसारण साझेदार है. भारत में क्रिकेट फैंस भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज़ को स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं. इसे देखने के विकल्प के रूप में उपयोग कर सकते हैं.
भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पहला वनडे 2024 मैच का स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
भारत में होने वाले हर भारतीय क्रिकेट टीम के मैच के प्रसारण और स्ट्रीमिंग अधिकार वायाकॉम 18 के पास हैं. जो अपने ऑफिसियल OTT प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम करेगी. जहां भारत में क्रिकेट फैंस भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज़ स्ट्रीमिंग ऑनलाइन जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देख सकते है.