IND-W vs PAK-W 2nd Match, Weather & Pitch Report: टीम इंडिया और पाकिस्तान मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन या पूरे 20 ओवर का होगा खेल? यहां जानें कैसा रहेगा दांबुला का मौसम और पिच रिपोर्ट

इस बार एशिया कप में कुल आठ टीमें नजर आएंगी. इन टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए में मौजूद हैं. इस ग्रुप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के अलावा यूएई और नेपाल की महिला टीमें भी हैं. वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश की महिला टीमें शामिल हैं.

दांबुला (Photo Credits: Twitter)

Indian Women Team T20 Asia Cup 2024: महिला टी20 एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup T20 2024) श्रीलंका (Sri Lanka) की सरजमीं पर होने जा रहा है. एशिया कप के लिए भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Indian National Women Cricket Team) की घोषणा पहले ही कर दी गई थीं. टीम की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में है. वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को सौंपी गई है. भारतीय टीम अपना पहला मैच पड़ोसी देश पाकिस्तान राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Pakistan National Women Cricket Team) के खिलाफ 19 जुलाई को खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला यह मुकाबला दांबुला (Dambulla) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. IND-W vs PAK-W 2nd Match, Group A: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें

यह टूर्नामेंट साल 2012 से टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. सेमीफाइनल मुकाबले 26 जुलाई को, वहीं फाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा. सभी मैच श्रीलंका के दांबुला में आयोजित किए जाएंगे.

पिच रिपोर्ट

दांबुला क्रिकेट स्टेडियम में अब तक महज तीन महिला टी20 मुकाबला खेला गया है. इस मैदान पर खेले गए महिला टी20 मैच के पहली पारी का औसत स्कोर 133 रन का रहा है, जबकि दूसरी पारी में 124 रन स्कोर बोर्ड पर लगे हैं. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी. इस मैदान पर महिला टी20 में हाईएस्ट स्कोर 209 रन का रहा है जबकि यहां सबसे कम स्कोर 115 रन का है. दांबुला की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मददगार साबित होती है, लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाजों को भी यहां पर खूब मदद मिलती है.

कैसा रहेगा मौसम

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कल खेला जाएगा. कल यानी 19 जुलाई को यहां थोड़े बादल छाएं रहेंगे इसके अलावा बारिश की संभावना 10 प्रतिशत तक बनी हुई है. यहां का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

टीम इंडिया और पाकिस्तान की महिला टीमें एशिया कप में अपने अभियान का आगाज़ करेंगी.

इस बार एशिया कप में कुल आठ टीमें नजर आएंगी. इन टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए में मौजूद हैं. इस ग्रुप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के अलावा यूएई और नेपाल की महिला टीमें भी हैं. वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश की महिला टीमें शामिल हैं.

एशिया कप में टीम इंडिया का शेड्यूल

महिला एशिया कप 2024 में टीम इंडिया अपना पहला मैच कल यानी 19 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. फिर टीम इंडिया की दूसरी भिड़ंत 21 जुलाई को यूएई के खिलाफ होगी. इसके बाद ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का आखिरी भिड़ंत 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ होगी. यह टूर्नामेंट साल 2012 से टी20 फॉरमेट में खेला जा रहा है प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. सेमीफाइनल मुकाबले 26 जुलाई को, वहीं फाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा. सभी मैच श्रीलंका के दांबुला में आयोजित किए जाएंगे.

Share Now

\