Ind W vs Eng W: हरलीन देओल के हैरतअंगेज कैच के कायल हुए पीएम Narendra Modi, कही ये बात
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 9 जुलाई को इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 मैच की शुरुआत हार के साथ की. हरलीन ने शानदार कैच पकड़कर इंग्लैंड की बल्लेबाज एमी जोन्स को बाहर का रास्ता दिखाया था. इंग्लैंड की एमी जोन्स ने शिखा पांडे की गेंद को डीप में खेला और गेंद को बाउंड्री के पार करने की कोशिश की लेकिन जिस तरह हरलीन ने फील्डिंग की वो अद्भुत था.
मुंबई: इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की क्रिकेटर हरलीन देओल (Harleen Deol) ने हैरतअंगेज कैच पकड़ कर सबको चौका दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया. दुनिया भर में इस भारतीय खिलाड़ी की वाहवाही हो रही है. इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की. Ind W VS Eng W 1st T20: हरलीन देओल ने बाउंड्री पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश (देखें वीडियो)
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हरलीन देओल का ये वीडियो शेयर किया है. पीएम ने हरलीन को टैग कर ये वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, ‘अद्भुत, बहुत अच्छे’.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 9 जुलाई को इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 मैच की शुरुआत हार के साथ की. हरलीन ने शानदार कैच पकड़कर इंग्लैंड की बल्लेबाज एमी जोन्स को बाहर का रास्ता दिखाया था. इंग्लैंड की एमी जोन्स ने शिखा पांडे की गेंद को डीप में खेला और गेंद को बाउंड्री के पार करने की कोशिश की लेकिन जिस तरह हरलीन ने फील्डिंग की वो अद्भुत था. बता दें कि हरलीन देओल का ये कैच देखकर हर कोई हैरान रह गया.
हरलीन के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर पूरी तरह वायरल हो गया है. यही वजह है कि मोदी भी क्रिकेटर की तारीफ करने में पीछे नहीं रहे. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वनडे कप्तान मिताली राज, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और कई अन्य दिग्गजों ने इस युवा खिलाड़ी की तारीफ की है.
भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड टीम के बीच खेले गए इस पहले टी20 मुकाबले में मेजबान टीम ने भारत को 18 रन से मात दी. तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।