Ind-W vs Aus-W, 5th T20I: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला आज, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. दूसरे टी20 मुकाबले में स्मृति मंधाना की बदौलत टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए मैच सुपर ओवर में जीता. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रनों से हरा दिया था. चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को सात रनों से हार का सामना करना पड़ा.

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की महिला टीम के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टीम सीरीज (T20 Series) में 3-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम सीरीज का आखिरी मैच खेलने के लिए आज मैदान पर उतरेगी, जहां पर भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वो अपनी गलतियों से सबक लेकर सीरीज को एक चुनौतीपूर्ण मोड़ पर खत्म करें. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से मुंबई (mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सीरीज के हर मैच में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दी है लेकिन हर बार जीत की दहलीज को पार कर पाने में नाकाम रही है.

पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. दूसरे टी20 मुकाबले में स्मृति मंधाना की बदौलत टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए मैच सुपर ओवर में जीता. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रनों से हरा दिया था. चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को सात रनों से हार का सामना करना पड़ा. IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन से पहले कुछ ऐसी है RCB की टीम, इन खिलाड़ियों पर लगा सकती हैं बड़ी बोली, जानें अहम चीज़ें

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को चौथा टी20 मुकाबला खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने एक रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को सात रन से हराकर टी20 सीरीज अपने नाम कर ली. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिस पेरी की नाबाद 72 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया को जीत के लिए 189 रनों का टारगेट दिया. जवाब में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 46 रनों की शानदार पारी खेली. ऋचा घोष ने 19 गेंद पर 40 रन बनाये लेकिन आखिरी ओवर में भारत को जीत नहीं दिला पायीं.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

स्मृति मंधाना

टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना जबरजस्त फॉर्म में हैं. दूसरे टी20 मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शानदार पारी खेली थीं. पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को स्मृति मंधाना से काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में आज के मुकाबले में भी सबकी निगाहें स्मृति मंधाना पर टिकी होंगी.

हरमनप्रीत कौर

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पिछले मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी की थीं. इस सीरीज में हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन किया हैं. चौथे टी20 मुकाबले में हरमनप्रीत के बल्ले से ताबड़तोड़ 46 रन निकले. ऐसे में आखिरी टी20 मुकाबले में हरमनप्रीत कौर से काफी उम्मीदें होंगी.

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), देविका वैद्य, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजलि सरवानी, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर सिंह.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एश्ले गार्डनर, एलिस पेरी, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कट.

Share Now

संबंधित खबरें

Virat Kohli Records: विराट कोहली के लिए खास होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बना सकते हैं कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, डालें इन पर एक नजर

Australia vs Pakistan 3rd T20I 2024 Live Streaming: तीसरे टी20 में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS, Border-Gavaskar Trophy 2024–25: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले खिलाड़ियों की इंजरी बन सकता है टीम इंडिया के लिए काल, धाकड़ पर्थ में पहले टेस्ट से हुआ बाहर 

IND vs AUS, Border-Gavaskar Trophy 2024–25: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नतीजों में वेन्यू की क्या रहेगी भूमिका? स्टेडियम के आंकड़े बदल सकते हैं नतीजों का रुख!

\