विराट और रोहित ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को तो धोया ही साथ ही ये बड़े रिकॉर्ड भी तोड़े

विराट ने 107 गेंदों की पारी में 21 चौके और दो छक्के लगाए. रोहित ने 117 गेंदों की पारी में 15 चौके और आठ छक्के उड़ाए. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 246 रन की साझेदारी की.

कप्तान कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits- Twitter @BCCI)

गुवाहाटी: वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में कप्तान कोहली (140) और रोहित शर्मा (नाबाद 152) के शानदार शतकों के दम पर टीम इंडिया ने मैच 8 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 322 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे भारत ने 42.1 ओवर में ही महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में भी धूल चटाई थी.

विराट ने 107 गेंदों की पारी में 21 चौके और दो छक्के लगाए. रोहित ने 117 गेंदों की पारी में 15 चौके और आठ छक्के उड़ाए. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 246 रन की साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने अपनी तूफानी शतकों के दौरान कई रिकॉर्ड भी तोड़े.

रोहित शर्मा ने नाबाद 152 रन बनाए. छठी बार उन्होंने 150 का आंकड़ा पार किया है जो अब नया रिकॉर्ड बन गया है.

यह 22वां मौका था जब विराट कोहली ने लक्ष का पीछा करते हुए शतक जड़ा है. उनके बाद सचिन तेंदुलकर ने चेज करते हुए सबसे ज्यादा 17 शतक जड़े थे.

वैसे कोहली ने लगातार तीन साल कैलेंडर इयर में 2000 से ज्यादा रन बनाए है. कोहली से पहले यह कारनामा केवल सचिन तेंदुलकर, मैथ्यू हेडेन और जो रूट ने किया है.

 

Share Now

\