IND vs WI: विराट कोहली ने तोड़ा रिकी पॉन्टिंग का ये रिकॉर्ड, सोशल मीडिया पर जमकर हुई भारतीय कप्तान की तारीफ

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे एक दिवसीय मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 43वां शतक जड़ते हुए 114 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली

विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेले गए तीसरे एक दिवसीय मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर का 43वां शतक जड़ते हुए 114 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. सोशल मीडिया पर भी विराट की जमकर तारीफ हो रही है.

दरअसल, विराट कोहली ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने एक दशक में 20000 से ज्यादा अन्तर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं. उन्होंने रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ते हुए ये कीर्तिमान हासिल किया. पॉन्टिंग ने एक दशक में 18, 962 रन बनाए थे. उनके बाद इस सूची में जैक्स कॉलिस, महिला जयवर्धने और कुमार संगकारा का नाम आता है. सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में छठें पायदान पर है. एक नजर डालिए विराट की तारीफ में किए गए कुछ ट्वीट्स पर:-

यह भी पढ़ें:- Ind vs WI 3rd ODI: आप जब रात को सो रहे थे तब कोहली ने एक और कमाल कर दिया, टीम इंडिया ने सीरीज की अपने नाम

आपको बता दें कि विराट कोहली ने दूसरे एक दिवसीय मैच में भी शतक जड़ा था. इस पारी के साथ वह सौरव गांगुली को पछाड़ते हुए भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी भारत की ओर से उनके सर्वाधिक रन है.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\