हैदराबाद टेस्ट: अच्छी शुरुआत के बाद दूसरे सत्र में बैकफुट पर टीम इंडिया

भारतीय टीम यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को संकट में फंसती दिख रही है.

हैदराबाद टेस्ट: अच्छी शुरुआत के बाद दूसरे सत्र में बैकफुट पर टीम इंडिया
टीम इंडिया (Photo Credit-PTI)

हैदराबाद: भारतीय टीम यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को संकट में फंसती दिख रही है. वेस्टइंडीज द्वारा पहली पारी में बनाए गए 311 रनों के जबाव में भारत ने दिन के दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक अपने चार विकेट 174 रनों पर ही खो दिए हैं. वह अभी भी मेहमान टीम से 138 रन पीछे है. अजिंक्य रहाणे 19 और ऋषभ पंत नौ रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी. उसने पहले सत्र में एक विकेट खोकर 80 रन बनाए थे लेकिन दूसरे सत्र में भारतीय बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सके. विंडीज ने इस सत्र में मेजबान टीम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. पहले सत्र में भारत ने सिर्फ लोकेश राहुल (4) का विकेट खोया था जबकि युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (70) ने अपने करियर की दूसरी ही पारी में एक और अर्धशतक जमाया.

पृथ्वी ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. उन्होंने अपनी उस फॉर्म को इस मैच में भी जारी रखा. विंडीज के गेंदबाज हालांकि इस मैच में इस युवा बल्लेबाज के खिलाफ बदली हुई रणनीति के साथ उतरे. पिछले मैच में पृथ्वी ने स्क्वायर ऑफ द विकेट ज्यादा रन बनाए थे इसलिए इस बार मेहमान गेंदबाजों ने इस युवा बल्लेबाज के खिलाफ फुल लैंग्थ गेंदबाजी करने की नीति अपनाई.

पृथ्वी ने हालांकि बेहद आसानी ने फुल लैंग्थ गेंदों पर ड्राइव मारते हुए तेज अर्धशतक लगाया. पृथ्वी हालांकि 19वें ओवर की चौथी गेंद पर इस रणनीति में फंस ही गए और जोमेल वारिकेन की गेंद को सीधे एक्स्ट्रा कवर पर खड़े शिमरोन हेटमायेर के हाथों में खेल बैठे. पहले सत्र में नाबाद लौटने वाले पृथ्वी ने दूसरे सत्र में 11 गेंदों का और सामना किया जिनपर 18 रन बटोरे. उन्होंने अपनी पारी में कुल 53 गेंदें खेली और 11 चौकों के अलावा एक छक्का मारा.

चार रन बाद चेतेश्वर पुजार (10) गेब्रिएल की गेंद पर स्थापन्ना विकेटकीपर जाहमेर हेमिल्टन को कैच दे बैठे. यहां से कप्तान विराट कोहली (45) और उप-कप्तान रहाणे ने टीम को बचाने की कोशिश करते हुए चौथे विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी की. कोहली जब अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे तभी विपक्षी टीम के कप्तान जेसन होल्डर की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए. कोहली ने इस पर रिव्यू लिया, लेकिन फैसला उनके पक्ष में नहीं गया.

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पहले सत्र के खराब प्रदर्शन की इस सत्र में भरपाई की. उसने न सिर्फ दूसरे सत्र में विकेट निकाले बल्कि अतिरिक्त रन भी कम खर्च किए. पहले सत्र में विंडीज ने 16 ओवरों के खेल में 15 अतिरिक्त रन दिए थे, लेकिन दूसरे सत्र में उसने सिर्फ 1 ही अतिरिक्त रन दिया.

इससे पहले, उमेश यादव ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को दूसरे दिन अपने स्कोर में ज्यादा इजाफा नहीं करने दिया. मेहमान टीम ने दिन की शुरुआत सात विकेट के नुकसान पर 295 रनों के साथ की थी. टीम अपने खाते में सिर्फ 16 रन ही जोड़ पाई. तीनों विकेट उमेश यादव ने लिए. उन्होंने पहली पारी में कुल छह विकेट अपने नाम किए. यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

किसी तेज गेंदबाज द्वारा इस मैदान पर किया गया है यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. उमेश ने दिन के पहले ओवर में ही देवेंद्र बिशू (2) को पवेलियन भेजा. अगले ओवर में रोस्टन चेज (106) ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया. उमेश ने ही चेज को बोल्ड कर विंडीज को नौवां झटका दिया. चेज ने अपनी पारी में 189 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौकों के अलावा एक छक्का लगाया.

अगली ही गेंद पर उमेश ने शेनन गेब्रिएल को आउट कर विंडीज की पारी को समाप्त कर दिया. विंडीज के लिए चेज के अलावा कप्तान जेसन होल्डर ने 52 रन बनाए.


संबंधित खबरें

WI vs AUS 3rd Test 2025 Preview: वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच होगा एकतरफा या मिलेगी कड़ी टक्कर? जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल्स और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

IND-W vs ENG-W 2025, Birmingham Weather Report: क्या भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला 5वें टी20 का खेल बिगड़ेगी बारिश? यहां जानें कैसा रहेगा बर्मिंघम के मौसम का हाल

What is Dukes Balls Controversy: क्या है ड्यूक गेंद कंट्रोवर्सी? जानिए कूकाबुरा और एसजी गेंदों से कितना हैं अलग, दिग्गजों के बीच मचा घमासान

IND-W vs ENG-W 5th T20I 2025 My11Circle Team Prediction: पांचवें टी20 में भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला होगी कांटे की टक्कर, यहां जानिए कैसे चुने बेस्ट माय11सर्किल फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

\