IND vs WI: वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल ने किया बड़ा कारनामा, इस मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को छोड़ा पीछे
शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से 34 रनों की पारी देखने को मिली. इस दौरान शुभमन गिल ने एक बड़ी उपलब्धि पाने नाम कर ली हैं. शुभमन गिल ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला गया. दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज (ODI Series) के दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदल नहीं कर सके.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 34 रनों की पारी के दौरान पाकिस्तान टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ उसे अपने नाम कर लिया. On This Day In 2005: आज ही के दिन 18 साल पहले सुरेश रैना ने किया था इंटरनेशनल डेब्यू, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज के आंकड़ों पर एक नजर
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के साथ मिलकर शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 90 रनों की शानदार पार्टनरशिप की. इसके बाद वह 34 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे.
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के वनडे करियर का यह 26वां मुकाबला था और गिल ने अब तक 61.45 के औसत से 1352 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 104.89 का रहा है. शुभमन गिल अब वनडे इतिहास में इतने मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, जो इससे पहले बाबर आजम के नाम था. बाबर आजम ने 26 वनडे पारियों के बाद 1322 रन बनाए थे.
शुभमन गिल ने वनडे में लगाए 5 अर्धशतक और 4 शतक
वनडे की 26 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाजों की सूची में जोनाथन ट्रॉट (1,303), फखर जमान (1,275) और रासी वैन डर डुसेन (1,267) शामिल हैं. शुभमन गिल ने 31 जनवरी 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में वनडे डेब्यू किया था. वनडे मैचों में शुभमन गिल के बल्ले से अबतक कुल 5 अर्धशतक और 4 शतक निकलें हैं. इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैरदाबाद में सलामी बल्लेबाज गिल ने 208 रन की पारी खेली थी. यह पारी शुभमन गिल का वनडे में सर्वाधिक स्कोर है.