IND vs WI Series 2023: वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली बना सकते हैं अनोखा कीर्तिमान, इस महारिकॉर्ड से महज रन पीछे
टीम इंडिया 12 जुलाई से 13 अगस्त तक कैरेबियाई दौरे पर जाएगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे. क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने 11 जून को कार्यक्रम की घोषणा की हैं.
मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन वेस्टइंडीज (West Indies) दौरा है. आगामी दौरे पर टीम इंडिया दमदार वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान 23 जून को चयनकर्ताओं ने कर दिया. टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. वहीं इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) तक नजर आएंगे. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के वनडे सीरीज (ODI Series) 27 जुलाई से खेली जानी है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अपने नाम एक महारिकॉर्ड को दर्ज कर सकते हैं.
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से खेली जानी है. टेस्ट सीरीज के बाद 27 जुलाई से वनडे सीरीज खेली जाएगी और 3 अगस्त से टी20 सीरीज खेली जानी है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास वनडे क्रिकेट में इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. Jos Buttler Break Rohit Sharma Record: जोस बटलर ने तोड़ा रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड, टी20 में 10 हजार रन बनाने वाले 9वें बल्लेबाज बने
दरअसल, विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 12898 रन हैं और उन्हें 13 हजार रन पूरे करने किए महज 102 रनों की दरकार है. वहीं रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 9825 रन बनाए हैं. इस सीरीज में रोहित शर्मा भी अपने 10 हजार रन पूरे कर सकते हैं.
विराट कोहली के पास 13 हजार रन पूरे करने का मौका
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने से केवल 102 रन ही पीछे हैं. वहीं विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है और ऐसे में वो इश रिकॉर्ड को आसानी से दर्ज कर सकते हैं. हालांकि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं, सचिन तेंदुलकर ने 18426 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली 12898 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा के पास 10 हजार रन पूरे करना का सुनहरा मौका
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी वनडे क्रिकेट में इतिहास रच सकते हैं और एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. दरअसल, वनडे में रोहित शर्मा ने अब तक 9825 रन बनाए है और उन्हें 10 हजार का जादूई आंकड़ा छूने के लिए 175 रनों की जरूरत है. रोहित शर्मा वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस उपलब्धि का आसानी से हासिल कर सकते हैं. वहीं रोहित शर्मा के पास वनडे क्रिकेट में इस एलीट क्लब में शामिल होने का काफी सुनहरा अवसर है.