IND vs WI Series 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में कपिल देव और विराट कोहली को पछाड़ा
बता दे किं टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 5 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. हार्दिक पांड्या के बाद इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने 4 छक्के लगाए हैं. वहीं तीसरे स्थान पर कपिल देव 3 छक्कों के साथ लिस्ट में शामिल हैं. इसके बाद इस लिस्ट में शिखर धवन का भी नाम है उन्होंने भी 3 छक्के लगाए हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली गई थी. इस सीरीज में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया. सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया था.
इसी वजह से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने दूसरे और तीसरे मुकाबले में कप्तानी की थी. इसी बीच हार्दिक पांड्या ने आखिरी मुकाबले में नाबाद 52 गेंदों में 70 रन बनाए थे और पांच छक्के भी जड़ें. उसके बाद हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली और पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) को पीछे छोड़ दिया है. IND vs WI T20 Series 2023: वेस्टइंडीज की सरजमीं पर टी20 क्रिकेट में इन भारतीय गेंदबाजों ने मचाया हैं कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे के एक मैच में पांच छक्के लगाए थे. इससे पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ इतने छक्के नहीं लगाए थे. हालांकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट ने इससे पहले साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बतौर कप्तान 4 छक्के लगाए थे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान थे, लेकिन तीसने वनडे में हार्दिक पांड्या ने 5 छक्के लगाते हुए विराट कोहली को पीछे छोड़ है और पहला स्थान काबिज कर लिया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के (बतौर भारतीय कप्तान)
बता दे किं टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 5 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. हार्दिक पांड्या के बाद इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने 4 छक्के लगाए हैं. वहीं तीसरे स्थान पर कपिल देव 3 छक्कों के साथ लिस्ट में शामिल हैं. इसके बाद इस लिस्ट में शिखर धवन का भी नाम है उन्होंने भी 3 छक्के लगाए हैं.
हार्दिक पांड्या- 5 छक्के
विराट कोहली- 4 छक्के
कपिल देव- 3 छक्के
शिखर धवन- 3 छक्के