मुंबई: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज (T20 Series) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को 18 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चोट के बाद वापसी की है वहीं कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है. विराट कोहली (Virat Kohli) भी दोनों वनडे और टी20 टीम में शामिल हैं. Ind Vs WI: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा दोनों सीरीज में कप्तान, बुमराह, शमी को आराम
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया पहले तीन वनडे मैच 6, 9 और 11 फरवरी को अहमदाबाद में खेलेगी. वनडे के बाद टी20 सीरीज 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे. कोविड प्रोटोकॉल के कारण यह सीरीज केवल दो शहरों में खेली जाएगी. घोषित वनडे और टी20 टीमों में वैसे तो कई युवा खिलाड़ी हैं जिनके प्रदर्शन पर नजरें रहने वाली हैं लेकिन तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर खासतौर पर सबका ध्यान रहेगा.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर-
कुलदीप यादव
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज कुलदीप यादव को विराट कोहली और रवि शास्त्री के युग में ज्यादा मौका नहीं मिला था. लेकिन अब वे वनडे टीम में तुरुप का इक्का बन सकते हैं. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी मांग की थी कि अब समय आ गया है जब कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की सफल स्पिनर जोड़ी को एक बार फिर मैदान पर उतारा जाए. कुलदीप यादव ने आखिरी वनडे मैच जुलाई 2021 में खेला था. कुलदीप को टी20 टीम में मौका नहीं मिला हैं.
दीपक हूडा
दीपक हूडा ने अपने प्रदर्शन से आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है, इसके लिए हूडा को कई बार टीम इंडिया में भी मौका मिला, लेकिन आज तक उनको देश की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला. इस बार उम्मीद है कि नए कोच और कप्तान की जोड़ी शायद उनको एक मौका दे दे. हूडा अपने बल्ले से वेस्टइंडीज के लिए घातक साबित हो सकते हैं.
रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई अंडर-19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल में भी रवि बिश्नोई ने घातक गेंदबाजी की थी. नई आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने बिश्नोई को 4 करोड़ में खरीदकर उनकी अहमियत बयां कर दी. अब उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज के लिए टीम इंडिया में भी जगह मिल गई है. बिश्नोई को वनडे और टी20, दोनों टीमों में जगह मिली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ रवि बिश्नोई कोहराम मचा सकते हैं.
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के दौरान आराम दिया गया है. वहीं, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को घुटने में चोट लगी थी और वो फिलहाल अपनी रिकवरी के आखिरी दौर में हैं,जडेजा वनडे और टी-20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे. टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल पहले वनडे मैच में मौजूद नहीं रहेंगे.
भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान.