Ind vs WI: वेस्ट इंडीज के खिलाफ ये 3 भारतीय खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ वेस्ट इंडीज के खिलाफ टीम में शामिल हो सकते हैं. मुंबई के शॉ इन दिनों जबरदस्त लय में हैं और उन्हें भारत का अगला कोहली भी कहा जा रहा है.

विराट कोहली (Photo Credits: Facebook)

बड़ी उम्मीदों के साथ विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गई थी मगर टेस्ट सीरीज में टीम ने फैन्स को निराश किया. बल्लेबाजों के ख़राब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. सीरीज में कई बार गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की मगर ख़राब बल्लेबाजी के चलते टीम जीत हासिल नहीं कर सकी. इंग्लैंड के बाद अब टीम इंडिया UAE में एशिया कप खेलेगी. एशिया कप के बाद भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत में ही एक सीरीज खेलेगी.

भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी जो 4 अक्टूबर से शुरू होगी. सेलेक्टर्स इस सीरीज के लिए टीम के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. घरेलु प्रदर्शन के दम पर कुछ खिलाड़ी इस सीरीज में भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं. प्राप्त सूचना के मताबिक टीम सिलेक्टर इन तीन खिलाडियों को मौका दे सकते हैं.

यह भी पढ़ेसीरीज तो हारी टीम इंडिया मगर इन भारतीय खिलाड़ियों ने जीता दिल

पृथ्वी शॉ:

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ वेस्ट इंडीज के खिलाफ टीम में शामिल हो सकते हैं. मुंबई के शॉ इन दिनों जबरदस्त लय में हैं और उन्हें भारत का अगला कोहली भी कहा जा रहा है. उन्होंने अपने 14 फर्स्ट क्लास मैचों में अबतक 56.72 की शानदार औसत से 1418 रन बनाये है. घरेलु मैदान में वह बेहद शानदार बल्लेबाजी करते हैं.

यह भी पढ़े: इन 5 बड़ी गलतियों की वजह से सीरीज हारी टीम इंडिया

मोहम्मद सिराज :

भारत की ओर से टी-20 खेल चुके मोहम्मद सिराज का चयन भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हो सकता है. टीम इंडिया की ओर से टी-20 के 3 मैचों में तो वो कमाल नहीं कर सकें हैं मगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. हाल ही में इंग्लैंड दौरे में, भारत 'ए' का प्रतिनिधित्व किया और जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए 15 विकेट लिए.

मयंक अग्रवाल:

27 साल के मयंक अग्रवाल डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 2017-18 रणजी सीज़न में मयंक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 1000 से ज्यादा रन बनाए थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने अभी तक 50.32 के औसत से 3360 रन बनाए हैं. चयनकर्ता मयंक को टेस्ट और वन-डे दोनों में मौका दे सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या यूपी वारियर्स के गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स के बीच महा मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Live Score Update: दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं दूसरा टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

\