IND vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
टीम इंडिया में वापसी के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा की निगाहें टीम को साल 2022 की पहली वनडे और टी-20 सीरीज जिताने पर होगी. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी और तीसरा वनडे 11 फरवरी को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 16 फरवरी से खेली जाएगी.
मुंबई: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को पहले वनडे मैच में 6 विकेट से धमाकेदार अंदाज में हरा दिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा. पहले वनडे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला नहीं चला और वो महज 8 रन बनाकर आउट हो गए. इस सीरीज में विराट कोहली की बल्लेबाजी पर सभी की निगाहें रहेंगी. बचे दो वनडे में विराट कोहली कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं. Ind vs WI, 1st ODI 2022: Rohit Sharma ने लिया Yuzvendra Chahal का मजेदार इंटरव्यू, दोनों ने की ऑन-कैमरा मस्ती
विराट कोहली का वनडे करियर शानदार रहा है. कोहली ने अब तक 257 वनडे मैचों में 58.78 की औसत से 12,285 रन बना लिए हैं. इस बीच विराट कोहली ने 183 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 43 शतक और 64 अर्धशतक भी जड़े हैं. हाल ही में हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली ने दो अर्धशतकों की बदौलत 116 रन बनाए थे.
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (100) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (71) के बाद सर्वाधिक शतक (70) लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. अगर विराट कोहली इस सीरीज में एक भी शतक जड़ देते हैं तो वह रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे. इसके साथ ही वह भारत में संयुक्त रूप से सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. भारत में 19 वनडे शतक लगा चुके विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर (20) को पीछे छोड़ने का मौका है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली के पास सर्वाधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 वनडे में 2,235 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 9 शतक और 11 अर्धशतक भी निकले हैं. भारत में खेले गए 20 मैचों में विराट कोहली ने 1,239 रन ठोके हैं. भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली अपने 1,500 रन भी पूरे कर सकते हैं.
टीम इंडिया में वापसी के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा की निगाहें टीम को साल 2022 की पहली वनडे और टी-20 सीरीज जिताने पर होगी. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी और तीसरा वनडे 11 फरवरी को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 16 फरवरी से खेली जाएगी.