IND vs WI ODI Series: टीम इंडिया के इन धुरंधरों को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम में नहीं मिली जगह, सामने आई ये बड़ी वजह
वनडे टीम में दिग्गज गेंदबाज कुलदीप यादव और आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है, जबकि 3 नए खिलाड़ियों आवेश खान, रवि बिश्नोई और दीपक हूडा को भी शामिल किया गया है. वहीं, बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया से कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज 6 फरवरी से अहमदाबाद (Ahmedabad) में होने वाला है. बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को वनडे और टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे पर खराब प्रदर्शन के चलते कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 3-0 से हार का मुंह देखना पड़ा था. IND vs WI ODI Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पिछले 10 वनडे सीरीज पर एक नजर, इस टीम ने मारी हैं बाजी
वनडे टीम में दिग्गज गेंदबाज कुलदीप यादव और आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है, जबकि 3 नए खिलाड़ियों आवेश खान, रवि बिश्नोई और दीपक हूडा को भी शामिल किया गया है. वहीं, बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया से कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है.
इन धुरंधरों को नहीं मिली टीम में जगह-
भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घटिया प्रदर्शन किया. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भुवी के खिलाफ जमकर रन बटोरे. इस वक्त भुवी टीम पर सबसे बड़ा बोझ बन गए हैं. आगामी वनडे सीरीज में भुवी की जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भी उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे.
वेंकटेश अय्यर
युवा आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे टीम में शामिल किया गया था. इस दौरे पर वेंकटेश को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन वे इस मौके का पूरा फायदा नहीं उठा पाए. वेंकटेश ने इस दौरे पर 2 वनडे मैचों में महज 24 रन बनाए. वहीं उन्होंने 5 ओवर की गेंदबाजी में 28 रन खर्च किए थे और कोई सफलता नहीं हासिल कर पाए. वेंकटेश के इस खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.
आर अश्विन
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने चार साल के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे टीम में वापसी की थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में आश्विन को 2 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वह महज एक विकेट ही हासिल कर पाए. इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए अश्विन के बल्ले से महज 32 रन निकले. खराब प्रदर्शन के चलते आर अश्विन को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में शामिल नहीं किया गया है.
वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका की टीम फरवरी-मार्च में भारतीय दौरे पर आएगी. इस दौरान टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाएंगे. श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगा. यह टेस्ट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां मुकाबला हो सकता है. दूसरा टेस्ट मैच मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद पहला टी20 मुकाबला मोहाली, दूसरा टी20 धर्मशाला और आखिरी टी20 मैच लखनऊ में खेला जाएगा.