IND vs WI ODI Series: इन भारतीय गेंदबाजों ने वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ मचाया हैं कोहराम, चटकाए है सबसे ज्यादा विकेट

वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका की टीम फरवरी-मार्च में भारतीय दौरे पर आएगी. इस दौरान 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाएंगे. श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगा. यह टेस्ट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां मुकाबला हो सकता है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच अगले महीने से होने वाली वनडे और टी20 सीरीज (T20 Series) में बड़ा बदलाव किया हैं. अब वनडे सीरीज (ODI Series) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में जबकि टी20 सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन (Eden Garden) में खेला जाएगा. वेस्ट इंडीज टीम 1 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचेगी और इसके बाद वह 3 दिन के लिए आइसोलेशन में रहेगी. IND vs SA 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया पर किया क्लीन स्वीप, रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से दी मात

इन गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट-

कपिल देव

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. कपिल देव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 42 वनडे मुकाबलों में 43 विकेट झटके हैं.

अनिल कुंबले

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अनिल कुंबले ने 26 मैचों में 41 विकेट अपने नाम किए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ कई बार अनिल कुंबले मैच विनर साबित हुए हैं.

रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी से कोहराम मचाया हैं. जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 वनडे मुकाबलों में 41 विकेट चटका चुके हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में रविंद्र जडेजा की वापसी संभव हैं. ऐसे में टीम इंडिया को रविंद्र जडेजा से काफी उम्मीदें होंगी

भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल

6 फरवरी- पहला वनडे, अहमदाबाद

9 फरवरी-दूसरा वनडे, अहमदाबाद

11 फरवरी-तीसरा वनडे, अहमदाबाद

भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का शेड्यूल

16 फरवरी- पहला टी20, कोलकाता

18 फरवरी-दूसरा टी20, कोलकाता

20 फरवरी-तीसरा टी20, कोलकाता

वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका की टीम फरवरी-मार्च में भारतीय दौरे पर आएगी. इस दौरान 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाएंगे. श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगा. यह टेस्ट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां मुकाबला हो सकता है. दूसरा टेस्ट मैच मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद पहला टी20 मुकाबला मोहाली, दूसरा टी20 धर्मशाला और आखिरी टी20 मैच लखनऊ में खेला जाएगा.

Share Now

\