IND vs WI ODI Series: वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, वेस्टइंडीज का ये धुरंधर खिलाड़ी हुआ बाहर

वनडे टीम में दिग्गज गेंदबाज कुलदीप यादव और आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है, जबकि 3 नए खिलाड़ियों आवेश खान, रवि बिश्नोई और दीपक हूडा को भी शामिल किया गया है. वहीं, बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया से कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (Photo Credits: PTI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे और फिर इतने ही मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जाने वाला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम में वापसी कर रहे हैं. रोहित चाहेंगे दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में टीम की हार के बाद अब वेस्टइंडीज को टीम इंडिया वनडे और टी20 सीरीज में हराए. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. IND vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली बना सकते हैं नया कीर्तिमान

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को फिटनेस से जुड़े मसलों की वजह से टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी वेस्टइंडीज की टीम में जगह नहीं मिली है. शिमरोन हेटमायर के बाहर होने से वेस्टइंडिया को बड़ा झटका लगा हैं. वेस्टइंडीज ने भारत में 16 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए दिग्गज आलराउंडर कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में उसी 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है जिसने घरेलू धरती पर पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी.

कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में वेस्टइंडीज पहले ही वनडे के लिए टीम घोषित कर चुका है. पोलार्ड, फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, जैसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरण, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर सीमित ओवरों की दोनों टीम में शामिल हैं.

वनडे टीम में दिग्गज गेंदबाज कुलदीप यादव और आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है, जबकि 3 नए खिलाड़ियों आवेश खान, रवि बिश्नोई और दीपक हूडा को भी शामिल किया गया है. वहीं, बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया से कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है.

वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका की टीम फरवरी-मार्च में भारतीय दौरे पर आएगी. इस दौरान टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाएंगे. श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगा. यह टेस्ट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां मुकाबला हो सकता है. दूसरा टेस्ट मैच मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद पहला टी20 मुकाबला मोहाली, दूसरा टी20 धर्मशाला और आखिरी टी20 मैच लखनऊ में खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज टी20 टीम इस प्रकार है: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण (उपकप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जैसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स और हेडन वॉल्श जूनियर.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Pitch Report And Weather Update: बे ओवल में श्रीलंकाई बल्लेबाज मचाएंगे या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

New Zealand vs Sri Lanka, T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और श्रीलंका का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के अहम आकंड़ें

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Preview: पहले टी20 में न्यूजीलैंड को कांटे की टक्कर देने उतरेगी श्रीलंका, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\