IND vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मुकाबले में आज मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में भारतीय टीम का मुकाबला कैरेबियन टीम के साथ चल रहा है. इसी बीच मैदान पर एक हास्याद्पद घटना घटी. जी हां कैरेबियन स्पिन गेंदबाज फाबियान एलेन की गेंद पर भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी रन चुराना चाहते थे, और क्रीज से बाहर भी निकल गए थे. इस दौरान गेंद वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन के हाथ में ही थी और उन्होंने स्टंपिंग करने की कोशिश भी की हालांकि वो नाकाम रहे. इस दौरान ओवर थ्रो गेंद पर धोनी और कोहली ने चतुराई दिखाते हुए 1 रन भी ले लिए.
बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल 41 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर खेल रही है. टीम के लिए पूर्व कप्तान धोनी 18 और ऑलराउंडर बल्लेबाज हार्दिक पंड्या 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
When player of opposite team is big fan of u 😜😂 #WorldCup2019 #IndiaVsWestIndies #MSDhoni #BCCI pic.twitter.com/VzoxXHEvuA
— karan (@karan57326859) June 27, 2019
टीम इंडिया अब तक इस टूर्नामेंट में 5 मैचों के बाद 4 जीत और 1 मैच रद्द होने की वजह से पॉइंट्स टेबल में जहां 9 (+0.809) अंको के साथ तीसरे स्थान पर है, वहीं कैरेबियन टीम अपने 6 मैचों में 1 जीत, 4 हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से पॉइंट्स टेबल में 3 (+0.190) अंको के साथ आठवें स्थान पर है.