Ind vs WI: मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा का पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर छलका दर्द, दिया बड़ा बयान
रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credit: File Photo)

Ind vs WI: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय कप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को लेकर वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे टी20 श्रृंखला के पहले मैच से पहले कहा कि धोनी पिछले कई वर्षों से हमारे लिए बहुत बड़े खिलाड़ी रहे हैं. मैदान में हमें उनकी अनुभव की कमी खलेगी लेकिन ऋषभ और दिनेश के पास अपनी प्रतिभा को दिखाने का शानदार मौका होगा. उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिला हैं.' हम आपको बता दें कि पूर्व कप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी को चयनकर्ताओं ने उनके लंबे समय से चल रहे खराब फार्म के वजह से इस सीरिज में मौका नहीं दिया है.

भारतीय टीम भले ही टी20 श्रृंखला में खेल रही हो, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा इस तीन मैचों की श्रृंखला को विश्व कप की तैयारियों से जोड़कर देख रहे है. उन्होंने बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा, 'हम विश्व कप में सीमित संसाधनों के साथ नहीं जा सकते. हमारे पास विकल्प होना चाहिए. यह खिलाड़ियों को परखने का शानदार मंच है.' यह भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी: इस गेंदबाज ने 86 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार यह कारनामा किया

टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम को मजबूत माना जाता है. इस बात से कप्तान रोहित शर्मा भी अच्छे से वाकिफ है. वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल सहित पिछले चारों मैचों में भारत को हराया है. भारतीय कप्तान ने कहा, 'उनकी टीम खतरनाक है. टी20 में उनकी टीम विश्व में सबसे मजबूत टीमों में से एक है. हमने पहले भी ऐसा देखा है, उनके पास इसका ज्यादा अनुभव है. निसंदेह वे काफी मजबूत प्रतिद्वद्वी टीम हैं.