India vs West Indies 3rd T20I 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी 3 मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज गुयाना (Guyana) के प्रोविंस स्टेडियम (Providence Stadium) में खेला जाएगा. बता दें कि प्रोविंस स्टेडियम में आज बारिश होने की प्रबल संभावना है. इसी बीच BCCI ने भी ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की है कि प्रोविंस स्टेडियम में बादल छाए हुए हैं.
बता दें कि इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने की संभावना थी, लेकिन पहले मुकाबले में तो मौसम साफ रहा लेकिन दूसरे मुकाबले में बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा था, और दुबारा खेल न शुरू होने की स्थिति में मैच का नतीजा डकवर्थ लुइस नियम के तहत निकाला गया था.
Guyana under a cloud cover at the moment 🌧️🌧️
Let there be some sunshine ☀️ #WIvIND pic.twitter.com/C7r3HSLtvB
— BCCI (@BCCI) August 6, 2019
यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd T20I 2019: कीरोन पोलार्ड पर ICC ने लगाया जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबले में भारतीय टीम ने विपक्षीय टीम को मात देते हुए इस सीरीज में अपना उम्दा प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को जहां 16 गेंद शेष रहते 4 विकेट से मात दिया था, वहीं दुसरे मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 22 रनों से हराया था.