वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर खिलाडी रहकीम कोर्नवाल ने अपने पहले विकेट पर दिया बड़ा बयान
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में कल वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करने वाले युवा ऑलराउंडर खिलाडी रहकीम कॉर्नवाल ने कहा कि अपने पदार्पण टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को अपना पहला शिकार बनाकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ है.
IND vs WI 2nd Test 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में कल वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करने वाले युवा ऑलराउंडर खिलाडी रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने कहा कि अपने पदार्पण टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को अपना पहला शिकार बनाकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ है.
जी हां मैच के बाद रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने कहा कि, ‘‘पहले टेस्ट विकेट के रूप में चेतेश्वर पुजारा को आउट करके अच्छा महसूस हुआ. यह वैसे कोई नयी बात नहीं थी, लेकिन फिर भी मुझे अच्छा लगा.’’ यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd Test 2019: विराट कोहली और मयंक अग्रवाल का शानदार अर्द्धशतक, टीम ने पहले दिन बनाए 264/5
बता दें कि इस 26 वर्षीय गेंदबाज ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पदार्पण करते हुए 27 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान 69 रन खर्च करते हुए भारत के सबसे भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का विकेट चटकाया. कॉर्नवाल ने पुजारा का विकेट अपने पारी के तीसरे ओवर में लिया था.