IND vs WI 2nd Test 2019: दूसरे टेस्ट में हनुमा विहारी की बल्लेबाजी देख 29 साल पहले सचिन तेंदुलकर की आई याद
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहली पारी में 111 रनों की शानदार शतकीय पारी और दूसरी पारी में 53 रनों की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी का नाम सचिन के एक पारी की याद के साथ जुड़ गया है.
IND vs WI 2nd Test 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहली पारी में 111 रनों की शानदार शतकीय पारी और दूसरी पारी में 53 रनों की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) का नाम सचिन के एक पारी की याद के साथ जुड़ गया है.
जी हां सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी आज से लगभग 29 साल पहले एक ही टेस्ट में शतक और फिफ्टी जमा कर एक पारी में नाबाद रहे थे. सचिन ने यह कारनामा 1990 में छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर में हासिल किया था.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए 519 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने पहली में 432 रन बनाए थे. इस पारी में सचिन ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी लगाई थी. वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी. यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd Test 2019: धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड को ऋषभ पंत ने किया अपने नाम, साथ ही ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
जीत के लिए भारतीय टीम को मिले 408 रनों का लक्ष्य मिला था. ऐसे में टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दूसरी पारी में भी 119 रनों की नाबाद शानदार शतकीय पारी खेली थी. सचिन के इस पारी के बदौलत टीम इंडिया यह मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी.