IND vs WI 2nd T20I Stats And Record Preview: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

बता दें कि टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 17 बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है और आठ बार वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की हैं. वहीं, एक गेम का कोई परिणाम नहीं निकला.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इन दिनों टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच पांच मुकाबलों की टी20I सीरीज (T20I Series) खेली जा रही है. अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 6 अगस्त को खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना (Providence Stadium, Guyana) में भारतीय समयनुसार शाम 8 बजे से होगी. पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज (West Indies) ने 4 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.

दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम में शामिल सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते हैं. ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबले में ईशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. Asia Cup 2023: एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स, यहां देखें 'हिटमैन' के दिलचस्प आंकड़ें

फिलहाल टीम इंडिया के लिए ईशान किशन का फॉर्म एक बड़ी समस्या बनी हुई है. ईशान किशन का बल्ला टी20 क्रिकेट में पिछली कुछ पारियों में शांत ही नजर आ रहा है. टीम इंडिया के पास ईशान किशन के विकल्प के तौर यशस्वी जायसवाल मौजूदा हैं जिनका टेस्ट सीरीज में बल्ले से औसत बेहद ही बेहतरीन रहा है. टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज ईशान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में महज 6 रन ही बना कर पवेलियन लौट गए. ईशान किशन पिछले एक साल और 15 पारियों से इस फॉर्मेट में अर्धशतक तक नहीं जमा पाए हैं.

हेड टू हेड आंकड़ें

बता दें कि टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 17 बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है और आठ बार वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की हैं. वहीं, एक गेम का कोई परिणाम नहीं निकला.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लेने से एक गेम दूर हैं.

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के पूरे करने के लिए तीन छक्कों की जरूरत हैं.

वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल को इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत है.

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स को टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 26 रनों की दरकार है.

टीम इंडिया के युवा स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेट की आवश्यकता है.

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 छक्के पूरे करने से छह छक्के दूर हैं.

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 चौके पूरे करने के लिए चार चौकों की जरूरत है.

Share Now

संबंधित खबरें

\