IND vs WI 2nd T20, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और वेस्टइंडीज की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से प्लेइंग इलेवन में 2 लेग स्पिनर्स खेले थे. युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई ने इस मैच के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. बिश्नोई ने डेब्यू मैच में अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से प्रभावित किया था. बिश्नोई ने इस मैच में 17 रन खर्च कर 2 विकेट निकाले थे.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच आज यानी शुक्रवार को तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Garden) में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहला टी20 मुकाबला 6 विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. टीम इंडिया इस समय जबरजस्त फॉर्म में हैं. ये मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा. वहीं, वेस्टइंडीज के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होगा. IND vs WI 2nd T20: दूसरे टी20 मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, यहां देखें प्लेइंग इलेवन
बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं वेस्टइंडीज की अगुवाई कायरन पोलार्ड कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से प्लेइंग इलेवन में 2 लेग स्पिनर्स खेले थे. युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई ने इस मैच के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. बिश्नोई ने डेब्यू मैच में अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से प्रभावित किया था. बिश्नोई ने इस मैच में 17 रन खर्च कर 2 विकेट निकाले थे.
पिच की बात करें तो ईडन गार्डन्स की पिच टी20 मैच के लिहाज से अच्छी तरह तैयार की गई है. यहां टर्न और बाउंस दोनों देखने को मिल सकता है. इस पिच पर 140-150 के बीच का स्कोर विजयी बन सकता है. दूसरे मैच में भी जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा ओस पड़ने की उम्मीद है. गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है. इस कारण टॉस काफी महत्वपूर्ण हो गया है.
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल.