IND vs WI 1st Test: अश्विन को प्लेयिंग 11 में जगह न मिलने से गावस्कर हुए हैरान, अजिंक्य रहाणे ने किया फैसले का बचाव

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं मिली. टीम मैनेजमेंट के इस फैसले ने सभी को हैरानी में डाल दिया क्योंकि वेस्टइंडीज के विरुद्ध अश्विन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी इस निर्णय के बारे में जानकर दंग रह गए

अजिंक्य रहाणे, सुनील गावस्कर और रविचंद्रन अश्विन (Photo Credits: Getty Images)

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम (Indian Team) में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को जगह नहीं मिली. टीम मैनेजमेंट के इस फैसले ने सभी को हैरानी में डाल दिया क्योंकि वेस्टइंडीज के विरुद्ध अश्विन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी इस निर्णय के बारे में जानकर दंग रह गए. कमेंट्री के दौरान उन्होंने कहा कि, " सिलेक्शन ने मुझे काफी हैरान किया."

विंडीज टीम के खिलाफ अश्विन ने 11 टेस्ट मैचों में 552 रन बनाए हैं, जिनमें 4 शतक शामिल है. इसके अलावा उन्होंने इस टीम के खिलाफ 60 विकेट भी लिए हैं. गावस्कर ने इस बारे में कहा कि, "एक शख्स, जिसका इस तरह का रिकॉर्ड हो, उसे प्लेयिंग 11 में जगह नहीं मिली. ये बहुत हैरान करने वाली बात है."

यह भी पढ़ें:- IND vs WI 1st Test: अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी, स्टंप्स तक भारत का स्कोर 203/6.

टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि, "अश्विन जैसे खिलाड़ी का टीम में न होना मुश्किल है मगर टीम मैनेजमेंट हमेशा सही कॉम्बिनेशन के बारे में सोचती है. उन्हें लगा कि इस विकेट के लिए जड़ेजा अच्छे विकल्प होंगे क्योंकि हमें एक छठे बल्लेबाज की जरूरत थी जो गेंदबाजी भी कर सकें. हनुमा विहारी इस पिच पर गेंदबजी कर सकते हैं. कोच और कप्तान के बीच ये बातचीत हुई थी. ऐसा बहुत कम होता है जब अश्विन और रोहित जैसे खिलाड़ी टीम के बाहर हो मगर ये सब टीम के लिए ही है."

Share Now

\